पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के कर-कमलों से प्रथम आर्यिका दीक्षा प्राप्त प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चंदनामती माताजी पूर्ण समर्पित प्रमुख शिष्या के रूप में पूज्य माताजी के संघ का एवं विविध धार्मिक, सामाजिक गतिविधियों का अत्यंत कुशलता के साथ समायोजन करते हुए सदैव सम्यकज्ञान की प्राप्ति करने-कराने में निमग्न रहने वाली महान प्रतिभाशाली साधिका……