Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

क्या आप जानती हैं ?!

July 18, 2014जनरल नॉलेजjambudweep

क्या आप जानती हैं ?


 १. २५ ग्राम का एक गुलाबजामुन खर्च करने के लिये आपको ३० मिनट तक पैदल चलना पडे़गा।

२. चाय बहुत पीने में आती है। कट चाय भी यदि ५० मि.ली. है तो उसमें जितनी कैलोरी होती है जिसे जलाने के लिये १० मिनट तक तेज चाल से चलना पड़ेगा।

३. पानी पीने के लिये फ्रीज खोला और मिठाई दिखी और खा ली। उस मावे की मिठाई की कैलोरी को खर्च करने के लिये आपको कम से कम २५ मिनट तक तेज रफ्तार से चलना पड़ेगा।

४. १०० ग्राम वजन की घी लगी रोटी को खर्च करने के लिये ५० मिनट तक चलना पड़ेगा। अब आप सोचिये, आप दिन भर में कितनी कैलोरी लेती हैं व कितना खर्च करती हैं।

Previous post ऐसे पहनें गहने! Next post किसी भी कार्य के प्रारंभ में इष्टदेव का नाम स्मरण करें!
Privacy Policy