दशलक्षण धर्म पूजा कवर पेज दशलक्षण धर्म पूजा के विषय में प्रकाशक ” दिगम्बर जैन त्रिलोक शोध संस्थान, जम्बूद्वीप-हस्तिनापुर लेखक ” गणिनीप्रमुख आर्यिकाशिरोमणि श्री ज्ञानमती माताजी “पुस्तक के विषय में ” पूजा-विधान के क्षेत्र में माताजी ने अभूतपूर्व क्रांति उत्पन्न कर दी है। नित्य नियम पूजा में देवशास्त्र गुरु पूजा की जगह बहुतायत से अब माताजी द्वारा लिखी हुई नवदेवता पूजा नगर-नगर में होने लगी है। इसी शृँखला में पूज्य माताजी ने दशलक्षण धर्म की पूजा सरस छंदों में लिखी है। इस पुस्तक में दशधर्म के भजन, आचार्य शांतिसागर महाराज के जीवन से संबंधित काव्य कथानक भी दिये गये हैं। “पुस्तक पढने के लिए ”