Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

आचार्य श्री धर्मसागर जी महाराज

June 1, 2022साधू साध्वियांSurbhi Jain

तृतीय पट्टाचार्य

आचार्य श्री धर्मसागर जी महाराज

क्षत्रिय वीरों की श्रेष्ठ भूमि राजस्थान के बूंदी जिले में गंभीरा ग्राम में श्रेष्ठी श्री बख्तावरमल के यहाँ उमरावबाई की कुक्षि से पौष शु. पूर्णिमा वि.सं. १९७० सन् १९१४ को एक शिशु ने जन्म लिया, जन्म नाम रखा गया चिरंजीलाल। युवावस्था में आचार्यकल्प श्री चन्द्रसागर महाराज से आपने सप्तम प्रतिमा रूप ब्रह्मचर्यव्रत धारण किया तथा चैत्र शु. सप्तमी वि.सं. २००१ को उन्हीं से क्षुल्लक दीक्षा धारणकर भद्रसागर बने। पुन: आचार्यश्री वीरसागर महाराज से ऐलक दीक्षा लेकर शीघ्र ही वि.सं. २००३ की कार्तिक शु. १४ को मुनि दीक्षा प्राप्त कर मुनिश्री धर्मसागर जी के नाम से प्रसिद्ध हुए। गुरुदेव की समाधि के पश्चात् श्री धर्मसागर महाराज ने एक मुनि पद्मसागर जी को साथ लेकर धर्मप्रभावना हेतु संघ से पृथव्â विहार किया।
वि.सं. २०२५ (सन् १९६९) में बिजौलिया चातुर्मास के अनंतर श्री महावीरजी शांतिवीर नगर में होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव में आप पधारे थे। वहींं अचानक फाल्गुन कृ. अमावस्या को आचार्यश्री शिवसागर महाराज की समाधि हो गई। अत: आपको फाल्गुन शुक्ला अष्टमी, सन् १९६९ में इस परम्परा के तृतीय पट्टाचार्य के रूप में चतुर्विध संघ ने स्वीकार किया। सन् १९७४ में दिल्ली के अंदर आयोजित भगवान महावीर के ऐतिहासिक २५००वें निर्वाण महोत्सव में अपने विशाल चतुर्विध संघ सहित आपने गरिमामय सान्निध्य प्रदान किया एवं पश्चिमी उत्तरप्रदेश के बड़ौत-सहारनपुर-मुजफ्फरनगर-सरधना आदि नगरों में विहार करके अपनी सिंहवृत्ति से सम्पूर्ण जनता को प्रभावित किया, जो अविस्मरणीय है। चालीस वर्ष की दीर्घ संयमसाधना के अनन्तर ईसवी सन् १९८७ वैशाख कृष्णा ९ वि.सं. २०४४ की २२ अप्रैल को सीकर (राज.) में अत्यंत शांत भाव से आपने समाधिमरण को प्राप्त कर जीवन के अंतिम लक्ष्य को सिद्ध किया, ऐसे महान आचार्यश्री के पावन चरणयुगल में हमारा कोटिश: नमोस्तु।

Tags: Muni, Ratanmati mata ji
Previous post आचार्य श्री शिव सागर जी महाराज Next post आचार्य श्री अजितसागर जी महाराज

Related Articles

विमल सागर जी!

April 10, 2017jambudweep

पद्मनंदी जी महाराज!

April 5, 2020jambudweep

प्रथम सागर जी!

April 10, 2017jambudweep
Privacy Policy