शान्ति, कुन्थु ,अरहनाथ भगवान के हस्तिनापुर में चार चार कल्याणक हुए है |
जम्बूद्वीप हस्तिनापुर में इन तीनो भगवान् ३१-३१ फुट के खड्गासन प्रतिमाये विश्व शांति त्रिमूर्ति जिनमंदिर में विराजमान हैं ये जिनमंदिर वास्तुशिल्प के अनुसार दुनिया का अनोखा अतिविशाल मंदिर हैं इसमें जैन ग्रंथों के अनुसार अकृत्रिम चैत्यालय की सारी रचना बनाई गई है| इस मंदिर में ३००० लोग एकसाथ बैठकर पूजा-पाठ कर सकते है ।
सफ़ेद वियतनाम के बेदाग़ पत्थर से निर्मित किए गए इस विशाल जिनालय का उद्घाटन ९ अक्टूबर २०२२ को शरदपूर्णिमा के पावन दिवस ( पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के ८९वें जन्म दिवस एवं ७१वें संयमदिवस पर ) हुआ है । तब से लगातार भक्तगण दूर-दूर से हस्तिनापुर इस मंदिर के दर्शनार्थ आते हैं ।
भारत का एकमात्र यह इतना विशाल कलात्मक मंदिर है , जो १८० फुट लम्बा और ८० फुट चौड़ा है तथा एकसाथ तीन-तीन भगवान की प्रतिमाएँ स्वर्ण कलायुक्त वेदी में।