भगवान नमिनाथ
इक्कीसवें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ का जीवन दर्शन संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत है- प्रस्तुति-गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी जन्मभूमि-मिथिलानगरी पिता-महाराजा विजय माता-महारानी वप्पिला (वर्मिला) वर्ण-क्षत्रिय वंश-इक्ष्वाकु देहवर्ण-तप्त स्वर्ण सदृश चिन्ह-नीलकमल आयु-दस हजार वर्ष अवगाहना-साठ हाथ गर्भ- आश्विन कृ.२ जन्म-आषाढ़ कृ.१० तप-आषाढ़ कृ.१० दीक्षा-केवलज्ञान वन एवं वृक्ष-चैत्रवन एवं वकुलवृक्ष प्रथम आहार-वीरपुर नगर के राजा दत्त द्वारा (खीर) केवलज्ञान-मगसिर शु….