गुणस्थान चर्चा!
गुणस्थान चर्चा (गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी से एक सैद्धातक वार्ता) चन्दनामती – पूज्य माताजी! आज मैं आपसे जानना चाहती हूँ कि गुणस्थान किसे कहते हैं? श्री ज्ञानमती माताजी – इसके विषय में मैं तुम्हें बताती हूँ-दर्शनमोहनीय आदि कर्मों की उदय, उपशम आदि अवस्था के होने पर जीव के जो परिणाम होते हैं, उन परिणामों को…