मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र बलभद्र, नारायण और प्रतिनारायण विजय, अचल, धर्म, सुप्रभ, सुदर्शन, नन्दी, नन्दिमित्र, राम और पद्म ये नौ बलभद्र हुए हैं। त्रिपृष्ठ, द्विपृष्ठ, स्वयंभू, पुरुषोत्तम, पुरुषसिंह, पुरुषपुंडरीक, पुरुषदत्त, नारायण और कृष्ण ये नौ नारायण हुए हैं। अश्वग्रीव, तारक, मेरक, मधुवैटभ, निशुम्भ, बलि, प्रहरण, रावण और जरासंध ये नौ प्रतिनारायण हुए हैं। त्रिपृष्ठ आदि…