Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

आकाश (Aakash)

December 6, 2022शब्दकोषdeeksha

आकाश (Aakash)


जीव, पुद्ग, धर्म, अधर्म, आकाश और काल ये छह द्रव्य होते हैं। जीवादि छहों द्रव्यों को अवकाश (स्थान) देने में समर्थ द्रव्य को ‘आकाश’ कहते है। इस आकाश के दो भेद है- लोकाकाश और अलोकाकाश
जितने में जीव, पुद्गल, धर्म, अधर्म और कालद्रव्य पाये जाते हैं उसे लोकाकाश कहते हैं । इसके परे चारों तरफ अनन्तानंत अलोकाकाश है।
तत्त्वार्थसूत्र ग्रन्थ मे आकाश द्रव्य के बारे में लिखा है- नित्यावस्थितान्य रूपाणि ।।४।।
आ आकाशादेकद्रव्याणि ।।६।। निष्क्रिमाणिच ।।७।। आकाशस्यावगाह:।।८।। आकाश द्रव्य नित्य अवस्थित और अरूपी है। एक अखण्ड द्रव्य है। निष्क्रिय है। अवगाह न देना इसका उपकार है।

Previous post अभयदान (Abhaydan) Next post आप्त (Aapta)
Privacy Policy