नवीनतम शोधों से पता चला है कि एक सिगरेट व्यक्ति की जिंदगी के ११ मिनट कम करती है अर्थात् अगर व्यक्ति सिगरेट का एक पैक ( २० सिगरेट ) पीता है तो उसकी जिंदगी के ३ घंटे ४० मिनट कम होते हैं। ब्रिस्टल यूनिवसिर्टी की डा़ॅ मेरी शा और उनके सहयोगियों द्वारा यह रिसर्च उन व्यक्तियों पर की गई जो सिगरेट पीना १७ वर्ष की आयु में ही प्रारंभ कर देते हैं।