Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
Search
विशेष आलेख
पूजायें
जैन तीर्थ
अयोध्या
करती हूँ तुम्हारी भक्ति, स्वीकार करो माँ!
June 15, 2020
भजन
jambudweep
करती हूँ तुम्हारी भक्ती
तर्ज—करती हूँ तुम्हारा व्रत मैं……
करती हूँ तुम्हारी भक्ती, स्वीकार करो माँ।
आये हैं तुम्हारे दर पे, भव से पार करो माँ।।
ओ पूज्य माता, ओ ज्ञान की दाता।। टेक.।।
ज्ञानमती तेरा नाम है, तू ज्ञान पुजारन।
बन जाओ इस जीवन की, तुम तरन और तारण।।
कष्ट करो निवारण, ये उपकार करो माँ।
आये हैं तुम्हारे दर पे, भव से पार करो माँ।।
ओ पूज्य माता, ओ ज्ञान की दाता।।१।।
बाल ब्रह्मचारिणी प्रथम, हो ज्ञान की दाता।
जीवन भर तेरी पूजा करूँ, दो ऐसा वर माता।।
उस ज्ञान की गंगा का, प्रचार करो माँ।
आये हैं तुम्हारे दर पे, भव से पार करो माँ।।
ओ पूज्य माता, ओ ज्ञान की दाता।।२।।
अमृतमयी वाणी से तुमने, लाखों को तारा।
हम भी आशा ले आए, माता दे दो सहारा।।
नमन करें चरणों में हम, उद्धार करो माँ।
आये हैं तुम्हारे दर पे, भव से पार करो माँ।।
ओ पूज्य माता, ओ ज्ञान की दाता।।३।।
Tags:
Gyanmati mata ji
Previous post
तू पूनो का चन्दा, और मैं मावस की रात!
Next post
जब से तेरा दर्श हुआ!
Related Articles
On The Path To Salvation Of Soul
February 9, 2023
jambudweep
कोटि-कोटि मस्तक ने तेरा, वरदहस्त जो पाया है!
June 15, 2020
jambudweep
कभी तू माता लगती है, कभी तू बाला लगती है!
June 15, 2020
jambudweep
error:
Content is protected !!