Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

कीर्ति (Kirti)

November 30, 2022शब्दकोषjambudweep

कीर्ति (Kirti)


संसार मे धन, सुख, वैभव, यश- कीर्ति की प्राप्ति पूर्वोपार्जित कर्म के प्रभाव से मिलती है उत्तम आदि पात्रों को चारों प्रकार के दानादि से इसकी प्राप्ति होती है ।
कीर्ति दो प्रकार की है – यश: कीर्ति और अयश्कीर्ति । जिस कर्म के उदय से जीव को सदैव यश की प्राप्ति हो, सर्वत्र प्रशंसा हो वह यश:कीर्ति है तथा जिस कर्म के उदय से जीव को अच्छे कार्य करने के बाद भी प्रशंसा के स्थान पर अपयश की प्राप्ति हो वह अयश्कीर्ति है । यह नाम कर्म के ९३ भेदो में से एक है । ज्ञानावरणादि आठ कर्मों में नाम कर्म एक है ।

Previous post किन्नर (Kinnar) Next post कुण्डलपुर (Kundalpur) 
Privacy Policy