/> left “50px”]]
/> right “50px”]]
मुँह में छाले हो जाने की अवस्था में गुनगुने पानी में थोड़ा सा फिटकरी का चूर्ण मिलाकर कुल्ला करने से आराम मिलता है। सोने से पूर्व गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से सर्दी जुकाम में राहत मिलती है। एक चम्मच अजवाइन में चौथाई नींबू निचोड़कर चाटे। इससे वायु गैस शीघ्र शांत होगी। साँस फूलने की शिकायत होने पर तुलसी के पते काले नमक के साथ मुंह में रखने पर चमत्कारिक रूप से लाभ मिलता है। गठिया रोग में करेला उबालकर खाने से और उसका रस जोड़ो पर मलने से इस रोग का शमन होता है। दूध या कुनकुने जल के साथ चुटकी भर पीसी हुई सौंफ की फाँकी से कब्ज की शिकायत दूर हो जाती है। पुरानी कब्ज वाले रात को २५ ग्राम मुनक्का को पानी से धोकर गलाकर खाये तो शरीर की कब्जियत दूर हो जायेगी। एक मुट्ठी चना २५ ग्राम किशमिश का नाशता रक्त शोधक, रक्तवर्धक नाश्ता है। इससे आँखों की रोशनी बढ़ती है।