Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
Search
विशेष आलेख
पूजायें
जैन तीर्थ
अयोध्या
घर का दवाखाना!
July 16, 2017
प्राकृतिक चिकित्सा
jambudweep
घर का दवाखाना
१.
दही मथें माखन मिले, केसर संग मिलाय
होठों पर लेपित करें, रंग गुलाबी आय ।।
२.
बहती यदि जो नाक हो, बहुत बुरा हो हाल ।
यूकेलिप्टिस तेल लें, सूंधें डाल रूमाल ।।
३.
अजवाइन को पीसिये, गाढ़ा लेप लगाय ।
चर्म रोग सब दूर हों, तन कंचन बन जाय ।।
४.
अजवाइन को पीस लें, नीबू संग मिलाय ।
फोड़ा-फुंसी दूर हों, सभी बला टल जाये ।।
५.
अजवाइन-गुड़ खाइए, तभी बने कुछ काम ।
पित्त रोग में लाभ हो, पायेंगे आराम ।।
६.
रोटी मक्के की भली, खा लें यदि भरपूर ।
बेहतर लीवर आपका, टी.बी. भी हो दूर ।।
७. चिंतित होता क्यों भला, देख बुढ़ापा रोय ।
चौलाई पालक भली, यौवन स्थिर होय ।।
८.
लाल टमाटर लीजिए, खीरा सहित सनेह ।
जूस करेला साथ हो, दूर रहे मधुमेह ।।
९.
प्रात: संध्या पीजिए, खाली पेट सनेह
जामुन-गुठली पीसिये, नहीं रहे मधुमेह ।।
१०.
सात पत्र लें नीम के, खाली पेट चबाय ।
दूर करे मधुमेह को, सब कुछ मन को भाय ।।
११.
सात फूल ले लीजिए, सुन्दर सदाबहार ।
दूर करे मधुमेह को, जीवन में हो प्यार ।।
१२.तुलसीदल दस लीजिए, उठकर प्रात: काल ।
सेहत सुधरे आपकी, तन-मन मालामाल ।।
१३.
थोड़ा सा गुड़ लीजिए, दूर रहें सब रोग ।
अधिक कभी मत खाइए, चाहे मोहनभोग ।।
१४.
एलोवेरा-आँवला, करे खून में वृद्धि ।
उदर व्याधियाँ दूर हो, जीवन में हो सिद्धि ।।
१५.
दस्त अगर आने लगें, चिंतित दीखे माथ ।
दालचीनि का पाउडर, लें पानी के साथ ।।
१६.
मुँह में बदबू हो अगर, दालचीनि मुख डाला ।
बने सुगन्धित मुख, महक दूर होय तत्काल ।।
१७.
कंचन काया को कभी, पित्त अगर दे कष्ट ।
घृतकुमारि संग आँवला, करे उसे भी नष्ट ।।
१८.
बीस मिली रस आँवला, हल्दी हो एक ग्राम ।
सर्दी कफ तकलीफ में, फौरन हो आराम ।।
१९.
पीता थोड़ी छाछ जो, भोजन करके रोज ।
नहीं जरूरत वैद्य की, चेहरे पर हो ओज ।।
२०.
ठण्ड अगर लग जाए जो, नहीं बने कुछ काम ।
नियमित पी लें गुनगुना, पानी दे आराम ।।
२१.
कफ से पीड़ित हो अगर, खाँसी बहुत सताय ।
अजवाइन की भाप लें, कफ तबबाहर आय ।।
२२.
अजवाइन ले छाछ संग, मात्रा पाँच गिराम ।
कीट पेट के नष्ट हों, जल्दी हो आराम ।।
२३.
छाछ हींग सेंधा नमक, दूर करे सब रोग ।
जीरा, उसमें डालकर, पियें सदा यह भोग ।।
सचिन जैन,
भाव विज्ञान दिसम्बर २०१४
Tags:
Ayurveda
Previous post
आयुर्वेद शास्त्र के अनुरूप मसालों का प्रयोग करें!
Next post
हम स्वस्थ रहना चाहते हैं ?!
Related Articles
फैशियल योगा!
February 11, 2017
jambudweep
एसिडिटी से कुदरती रूप से छुटकारा दिलाये अजवायन!
February 12, 2017
jambudweep
आयोडीन और दिमागी क्षमता
December 19, 2014
jambudweep
error:
Content is protected !!