Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

चेहरे का सौंदर्य कैसे निखारें ?!

July 16, 2017जनरल नॉलेजjambudweep

चेहरे का सौंदर्य कैसे निखारें


यदि आप थोड़ी सूझबूझ से काम ले तो आपका रसोई घर ही आपका ब्यूटी पार्लर है। आपके रसोई घर में वह सब कुछ मौजूद है जो आपको सुन्दरता प्रदान कर सके। चेहरे पर ताजगी और निखार लाने के लिये नींबू और संतरे के रस को यदि चेहरे पर लगाये तो चेहरे की कांति बनी रहती है साथ ही साथ गाजर, खीरे, टमाटर का रस भी चेहरे के लिये उत्कृष्ट टानिक है। कच्चा दूध चेहरे के लिये सबसे अच्छा क्लिजिंग मिल्क है। यदि त्वचा रूखी है तो एक कप में कच्चा दूध लेकर रूई के फोहे से धीरे—/धीरे साफ करें। चेहरे को पोछते वक्त उसे रगडे नहीं थपथपा कर सुखायें। रूखी त्वचा की सुंदर बनाना हो तो पुदीन हरा का रोज रात को चेहरे पर मलिये। यदि त्वचा तेलीय हो तो एक चम्मच चने की दात रात में दूध में भीगों दे । सुबह दाल को पीसकर उसमें तीन—चार बूंदे गुलाबजल , थोड़ी हल्दी तथा एक चम्मच मलाई मिलाकर चेहरे पर मलें। १५—२० मनिट के बाद ठंडे पानी से धो लें। अधिक धूप से यदि त्वचा झुलस गई हो तो चार चम्मच छाछ में दो चम्मच टमाटर का रस मिलाकर मलें। आंखों को शीतलता मिलेगी। साथ—साथ चेहरा भी खिला—खिला हो जायेगा। तैलीय त्वचा के लिये खीरे के रस में आधा चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच गुलाब जल मिलाकर १५ मिनिट तक चेहरे पर लगायें। तैलीय त्वचा के लिये यह एक उत्तम टानिक है, रूखी त्वचा के लिये केले को मसल कर उसमें गर्दन से ऊपर चेहरे पर मलें। इससे आपकी त्वचा में निखार आयेगा और झाइयां धीरे—धीरे समाप्त हो जायेंगी। नींबू के छिलके पर थोड़ी शक्कर डालकर कोहनियों पर मलें, कोहनियां मुलायम रहेंगी और साफ भी नजर आयेंगी। चेहरे पर अगर कील मुहांसे है तो कपूर लगाना लाभदायक है। मुहांसे हटाने के लिये पुदीने का रस आधा चम्मच , मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगायें, सूखने के पश्चात ठंडे पानी से धो लें। सब्जी फल में कुदरती विभिन्न प्रकार के विटामीन आयरन, कैल्शियम आदि पाये जाते हैं।
Previous post असफल नहीं, सदा सफल प्रयास करो! Next post इन्हें भी आजमाइए!
Privacy Policy