Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

जंबूद्वीप की संपूर्ण नदियां कितनी हैं और कहाँ कहाँ हैं?

October 31, 2013स्वाध्याय करेंjambudweep

जंबूद्वीप की संपूर्ण नदियां कितनी हैं और कहाँ कहाँ हैं?


भरतक्षेत्र की गंगा-सिंधु २ +  इनकी सहायक नदियां २८०००+हैमवतक्षेत्र की रोहित-रोहितास्या २+ इनकी सहायक नदियां ५६०००+ हरिक्षेत्र की हरित्-हरिकांता २+ इनकी सहायक नदियां १,१२०००+ विदेहक्षेत्र की सीता-सीतोदा २+ इनकी सहायक नदियां १६,८००० (८४०००²२) + विभंगा नदी १२ + इनकी सहायक नदियां ३३,६००० (२८०००²१२) बत्तीस विदेह देशों की गंगा-सिंधु और रक्ता-रक्तोदा नाम की ६४+ इनकी सहायक नदियां ८९६००० (१४०००²६४)। रम्यकक्षेत्र की नारी-नरकांता २ + इनकी सहायक नदियां ११,२०००+ हैरण्यवत क्षेत्र की सुवर्णकूला २+ इनकी सहायक नदियां ५६०००+ ऐरावत क्षेत्र की रक्ता-रक्तोदा २+ इनकी सहायक नदियां २८०००· १७,९२,०९०। अर्थात् सम्पूर्ण जंबूद्वीप में सत्रह लाख, बानवे हजार, नब्बे नदियां हैं। इनमें विदेह की नदियां चौदह लाख अठहत्तर हैं। सीता-सीतोदा की जो परिवार नदियाँ हैं, वे देवकुरु-उत्तरकुरु में ही बहती हैं। आगे पूर्वविदेह-पश्चिम विदेह में विभंगा तथा गंगा-सिंधु और रक्ता-रक्तोदा हैं। जितनी परिवार नदियां हैं वे सभी अपने-अपने कुण्डों से उत्पन्न होती हैं।

 

Tags: Jain Geography, Jambudweep
Previous post शिखरी पर्वत पर जिनमंदिर व कूट Next post पाण्डुकवन का वर्णन

Related Articles

जम्बूद्वीप

June 9, 2018Harsh Jain

षट्काल परिवर्तन

July 3, 2022Alka Jain

जम्बूद्वीप

July 22, 2017jambudweep
Privacy Policy