Jambudweep - 01233280184
encyclopediaofjainism.com
HindiEnglish
Languages
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • णमोकार मंत्र
  • ABOUT US
  • Galleries
    • Videos
    • Images
    • Audio
  • मांगीतुंगी
  • हमारे तीर्थ
  • ग्रंथावली

झमाझम बारिश से मानों इन्द्रों ने किया भगवान का अभिषेक

June 19, 2022प्रथम महोत्सवSurbhi Jain

झमाझम बारिश से मानों इन्द्रों ने किया भगवान का अभिषेक

११ फरवरी से १७ फरवरी २०१६ तक अतिशयकारी १०८ पुâट भगवान ऋषभदेव प्रतिमा का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा होने के उपरांत ऋषभगिरि, मांगीतुंगी में १८ फरवरी से लगातार देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु भक्तों ने भगवान का अभिषेक किया। लेकिन समारोह के अंतिम छोर में दिनांक १ मार्च को मानों इन्द्रों का भी सब्र टूट गया और भारी झमाझम बारिश के साथ १०८ पुâट के भगवान ऋषभदेव का महाभिषेक किया। निश्चित ही १०८ पुâट की यह प्रतिमा सृष्टि का एक अनुपम उपहार है और अतिश्योक्ति नहीं लेकिन वास्तव में यह एक स्वयंभू भगवान है, जो स्वयं इस पर्वत को चीरकर प्रगट हुए हैं।

ऐसे भगवान की प्रतिमा का जब झमाझम बारिश ने अभिषेक किया तो मांगीतुंगी में उपस्थित सभी भक्तों में हर्ष की लहर दौड़ गई और हर किसी के मुख से इन्द्रों द्वारा पवित्र जल से भगवान के अभिषेक की चर्चाएँ चलने लगीं। बारिश का यह समां लगातार २-३ मार्च को भी बना रहा और कभी सुबह तो कभी मध्यान्ह में हुई बारिश ने जहाँ प्रभु का अभिषेक किया, वहीं भक्तों के लिए खुशनुमां वातावरण प्रस्तुत करके सभी को ठण्डे मौसम के साथ हिल स्टेशन की याद दिलाई। विशेष चमत्कार यह रहा कि ऐसी बारिश के उपरांत भी ऋषभगिरि, मांगीतुंगी के लगभग ६ किमी. से भी अधिक परिसर में पैâले ३००० फ्लैट्स आदि की विशाल व्यवस्था में कहीं कोई विघ्न अथवा किसी यात्री को कोई तकलीफ नहीं हुई और अस्थाई कमरोंं के बावजूद हर किसी ने पूरी सुविधा के साथ महोत्सव का भरपूर आनंद उठाया।

Asiausa: