Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

ताली पीटने से भाग जाते हैं रोग!

March 25, 2017फोटोजjambudweep

ताली पीटने से भाग जाते हैं रोग


/> center”200px”]] /> left”50px”]] /> right “50px”]]

पिछले करीब ५ सालों से हर दिन नहाने के बाद १५ मिनट ताली बजाता हूँ। मेरा अनुभव रहा है कि बेहद खराब जीवन शैली व रोगों के घर मोटापे के बावजूद केवल इस आदत ने अब तक मेरी रक्षा की है। ताली बजाने के फायदे पर मेरा भरोसा इस कदर बढ़ा है कि कोई पेट या सिर में होने वाली किसी भी परेशानी के लिए अच्छे डॉक्टर की सलाह मांगता है तो मैं पहले ताली की महिमा का बखान करने लग जाता हूँ जिन लोगों ने मेरी यह सलाह मानी वे सभी मेरे शुक्रगुजार हैं। पिछले महीने के एक घटना के बाद लगा कि मुझे अपना यह अनुभव विशाल पाठक वर्ग से भी बांटना चाहिए। खबरों की टोह लेने कुछ लंबे छरहरे स्वास्थ्य रिपोर्टरों के साथ शास्त्री भवन में था। वहां खुली सस्ती जेनेरिक दवा की सरकारी दुकान में घुस गया। वहां कक्ष में बैठे एमबीबीएस डॉक्टर से हम सब ने अपना ब्लड—प्रेशर नपवाया। मेरे ब्लड—प्रेशर की १२०/८० रीिडग देखकर उन्हें सहज यकीन ही नहीं आया। ५० से अधिक उम्र और इतनी बढ़ी तोंद के बावजूद इतना आदर्श ब्लड—प्रेशर वैâसे संभव है। दूसरे साथियों का ब्लड—प्रेशर भी सामान्य था लेकिन इतना सामान्य नहीं था। जब मैंने डॉक्टर को ताली बजाने की बात बताई तो उन्हें बात तुरन्त समझ में आ गई। वे भी ताली के फायदे से अच्छी तरह वाकिफ थे। उन्होंने कहा कि नियमित ताली बजाने वाले को कम से कम ब्लड—प्रेशर की बीमारी तो नहीं हो सकती। लेकिन अगर अपने अनुभव की बात करूं तो ताली बजाने के अनगिनत फायदे हैं। नियमित रूप से ताली बजाकर कीर्तन—भजन करने वालें पर भगवान की कितनी कृपा होती है यह तो किसी को पता नहीं लेकिन मेरा विश्वास है कि निश्चित रूप से कई रोग उनके पास नहीं फटक पाते होंगे। दक्षेस देशों के स्वास्थ्य पत्रकारों के संगठन हेल्थ एसेईस्ट एंड ऑथर्स लीग (हील) के संस्थापक सेव्रेटरी जनरल की हैसियत से पत्रकारों के वर्वशॉप में मैं यही कहते हुए शुरू करता था कि इतनी बड़ी तोंद होते हुए मुझे स्वास्थ्य पर भाषण देने का हक नहीं है। तोंद होना कई बीमारियों का घर माना जाता है लेकिन मैं अपने लंबे अनुभव के आधार पर अब स्वास्थ्य संपादक की हैसियत से यह दावे के साथ कह सकता हूँ कि ताली बजाने के फायदे हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में लंबे अनुभव को इलाज की किसी विधि के प्रभावी होने के प्रमाण के रूप पेश किया जा सकता है। ताली बजाना इलाज की प्रभावी विधि एक्यूप्रेशर का एक सहजतम रूप है। कभी मुझे अक्सर डिप्रेशन (अवसाद) घेरे रहता था। सिर हमेशा भारी भारी अक्सर दर्द, पेट में गैस, कभी भी कुछ हो जाने का डर सवार रहता था। केवल ताली बजाने मात्र से मेरी सारी समस्याएँ दूर हो गई हैं। आत्मविश्वास भी काफी बड़ा है। लगता है, ताली बजाता रहूँ तो कभी कोई रोग होगा ही नहीं। 

ताली का इतना मुरीद इसलिए भी हूँ

 ताली का इतना मुरीद इसलिए भी हूँ क्योंकि मेरी जीवन शैली अच्छे स्वास्थ्य के अनुरूप कतई नहीं हैं रात को काफी देर से खाना खाता हूँ। टीवी देखने की इतनी बुरी आदत है कि नींद भाग जाती है। मुश्किल से २—३ घंटे सो पाता हूँ। सुबह टहलने का तो सवाल ही नहीं। सोचिाए, जीवन शैली ठीक होती तो ताली से और कितने फायदे होते। ताली मुझे इस खराब जीवन शैली के दुष्प्रभाव से बचा रही है। ठीक से सो नहीं पाने की वजह से सुबह मन भारी जरूर लगता है लेकिन ताली बजाते ही इतना तरोताजा महसूस करने लगता हूँ कि मत पूछिए। सोचता हूँ कोई जादू तो नहीं हो गया। कहने का यह मतलब कतई नहीं है कि कोई गंभीर रोग है तो सबकुछ छोड़कर ताली पीटना शुरू कर दें। किडनी खराब हो गई है तो ताली पीटने से वह ठीक नहीं होने वाली। यह रोगों से बचाव में बहुत अधिक प्रभावी है लेकिन रोग हो गया है तो ताली उसकी दवा नहीं हो सकती। हाँ, इतना तय है कि इलाज के साथ—साथ ताली बजाए तो जल्दी फायदा जरूर होगा। मैं कांटेदार बेलन पर तलवे को १० मिनट घिसता भी हूँ। यह भी एक्यूप्रेशर की ही विधि है। मेरा एक दूसरा अनुभव भी बांटने योग्य है। सिर के बाल के तेजी से झड़ने को रोकने की कवायद में खासा परेशान था। सिर के बीच में चांद निकल आया था। कई उपाय किए। बाल झड़ना बंद नहीं हुआ। लगा इस गति से तो जल्द ही सफाचट हो जाएगा। तभी किसी से सरसों तेल आजमाने की सलाह दी। तब से रोज नहाने के पहले पूरे माथे में चुप लेता हूँ। फिर कुछ मिनट बाद तेल का प्रभाव खत्म करने के लिए शैम्पू लगा लेता हूँ। माने या न मानें, इस विधि के प्रयोग के बाद बाल का झड़ना जो रुका तो आज तक एक बाल भी बांका नहीं हुआ है। इन सहज उपायों को देखकर तो आर्कमीडीज की तरह यूरेका (मिल गया)। युरेका! कहने का मन होता है। कहीं यह कोई दवा तो नहीं।

 
Previous post पानी को पानी समझ कर न बहाएँ! Next post ज्यादा मीठे से जल्द बुढ़ापा!
Privacy Policy