Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
Search
विशेष आलेख
पूजायें
जैन तीर्थ
अयोध्या
आर्यिका श्री चंदनामती माताजी की आरती
December 17, 2017
आरती
jambudweep
आर्यिका श्री
चंदनामती
माताजी की आरती
रचयित्री –
ब्र.कु. इन्दु जैन
(संघस्थ)
तर्ज- में तो भूल चली………………………………..
माता
चंदनामती
जी की आज, सब मिल आरति करें।
अपने प्रज्ञा गुणों से हैं ख्यात, सब मिल आरति करें।।
माता
चंदनामती
जी की आज, सब मिल आरति करें ।। टेक. ।।
ज्येष्ठ वदी मावस की शुभ घड़ी आई
मोहिनी माँ
ने इक कन्या प्रकटाई ।
पिता
छोटेलाल
धन्य भाग्य, सब मिल आरति करें । । माता…………… ।। 1 ।।
बचपन से मन में वैराग्य समाया
ज्ञानमती
माता का उपदेश पाया ।
तेरह वर्षों में दिया घर त्याग, सब मिल आरति करें ।। माता…….. ।। 2 ।।
अजमेर में
सुगंधदशमी
तिथि थी उयसिधग्रा दत्त ले तुम पावन हुई थी ।
ल्याग के क्षण को करके याद, सब मिल आरति करें । । माता…………..।। 3 ।।
श्रावण सुदी ग्यारस दीक्षा है पाई आर्यिका
चंदनामती
जी कहलाईं ।
गणिनी
ज्ञानमती
शिष्या की आज, सब मिल आरति करें । माता.. ।। 4 ।।
लेखन व वक्त्व कला है अनोखी कृतियों में आगम की छवि है झलकती ।
ऐसी महिमामयी माँ की आज, सब मिल आरति करें । । माता…………..।। 5 ।।
प्रज्ञा गुणों से तू भरपूर है माँ अतएव गुरुवर ने यह पद दिया है ।
प्रज्ञाश्रमणी माताजी की आज, सब मिल आरति करें । माता…।। 6 ।।
जब तक धरा, नभ हैं सूरज व तारे गुणगान तेरा हर भक्त उचारे ।।
”
इन्दु
” मुक्ती की लेकर आश, सब मिल आरति करें । । माता….।। 7 ।।
ये भी जानिए
आर्यिका श्री चंदनामती माताजी (लघु परिचय)
आर्यिका श्री चंदनामती माताजी का अर्घ्य
प्रज्ञाश्रमणी चंदनामती माताजी की पूजा
गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी एवं आर्यिका श्री चंदनामती माताजी की काव्य वार्ता
चंदनामती माताजी की फोटो
परम पूज्य प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चंदनामती माताजी के रजतमय पच्चीस वर्ष
माधुरी से चंदनामती – एक नाटिका
परम पूज्य प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका श्री चंदनामती माताजी की जनोपयोगी अंग्रेजी कृतियाँ
आर्यिका श्री चंदनामती माताजी द्वारा सम्पादित ग्रंथों पर समीक्षात्मक विवेचन
गणिनी माँ ज्ञानमती की, शिष्या चंदनामती की
चंदन-सी आर्यिका चंदनामती की षट्खण्डागम की हिन्दी टीका(पुस्तक-१०)की समीक्षा
श्री चंदनामती माताजी की आरती
आर्यिका श्री चंदनामती माताजी का २६वाँ आर्यिका दीक्षा समारोह (७ अगस्त २०१४)
आर्यिका श्री चंदनामति माताजी भजन
Tags:
Aarti
Previous post
अभिनन्दननाथ भगवान की आरती
Next post
क्षेत्रपाल बाबा की आरती
Related Articles
नवदेवता विधान आरती
June 10, 2020
jambudweep
कल्पद्रुम विधान की आरती
September 28, 2020
jambudweep
तीस चौबीसी विधान की आरती
October 12, 2020
jambudweep
error:
Content is protected !!