Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

प्रस्तावना( णमोकार मंत्र हीलिंग की )

July 24, 2017स्वाध्याय करेंjambudweep

णमोकार महामंत्र हिलिंग – एक उपचार पद्धती


– लेखिका : डॉ उदिता शहा, पुणे (महाराष्ट्र)

कोई भी बीमारी क्यों होती है?
जब भी किसी कारण से हमारे शरीर मे रासायनिक परिवर्तन होता है, तो बीमारी होती है।

इस रासायनिक बदलाव का कारण है, जैविक रासायनिक परिवर्तन। शरीर में होनेवाली ग्रंथीयों के हार्मोंन्स का परिवर्तन।
यह स्त्रायविक प्रणाली को विकृत करने का काम रसायनोंसे कभी कभार होता हैं।
लेकिन इस का मूल कारण हैं प्रदूषित भावनाए। प्रदूषित उर्जा।

जब भावनिक स्तर पर गडबड हो जाती हैं, तो उसका असर शरीर पर तो होता ही हैं।
शरीरमें रासायनिक परिवर्तन होने लगते है। इन परिवर्तनों को मूल स्थिती मे लाने के लिये डॉक्टर हमे दवाईयाँ देते है।
वह दवाईयाँ अॅलोपॅथीक, होमिओपॅथीक या आयुर्वेदिक कोई भी हो सकती है। ईससे पहले बीमारी कम होती है और बाद मे ठीक होती है।

कई बीमारीयाँ तो ऐसी होती हैं कि जब तक आप दवाईयाँ लेते है तब तक अच्छे रहते हो, और दवाईयाँ बंद तो बीमारी फिरसे शुरु हो जाती है।
दवा खायेंगे तो आखिर कितने साल खायेंगे ? प्रगत विज्ञान की बदौलत आज के जमाने मे आयुर्मान ८० – ८५ साल हो गया है।
अगर ४० – ४५ की उमरमें दवा,गोली, इंजेक्शन शुरु करेंगे तो क्या अगले ४० – ४५ साल आप दवाईयों पर जियोगे ?

इसी विचारसे पुणे (महाराष्ट्र) मे डॉ उदिता शहा जी ने संशोधन शुरु किया।
उनके पी एच डी का विषय था “कौनसी भावनाये कौनसी बीमारीयाँ उत्पन्न करती है?”
उदा॰ तणावयुक्त जीवनशैली से ब्लड प्रेशर (उच्च रक्तदाब) होता है, या ज्यादा स्ट्रैस लेने से पेप्टिक अल्सर होता है इ॰ ।

Tags: Namokaar healing
Previous post णमोकार महामंत्र हिलिंग Next post णमोकार मंत्र हिलिंग (Updated 2017)

Related Articles

मंगलमंत्र णमोकार!

July 20, 2017jambudweep

णमोकार महामंत्र हिलिंग

July 24, 2017jambudweep

णमोकार मंत्र हिलिंग (Updated 2017)

July 26, 2017jambudweep
Privacy Policy