Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

बड़े काम की छोटी बातें!

February 11, 2017फोटोजjambudweep

बड़े काम की छोटी बातें


/> left”35px”]] /> right “35px”]]

१. किताबों व कागजों में नीम की पत्तियों को सुखाकर रखने से दीमक व कीड़े मकोड़े से बचाव होता है।

२. शीशे की सतह के दाग धब्बो की सफाई के लिये अखबार को हम हल्का भिगोकर रगडे और सूखे कपड़े से साफ कर दें।

३. घर का फर्श साफ करने के लिये सिरके से बढकर कोई नहीं । सिरका मिले पानी का पोंछा लगाने से कमरे की बदबू समाप्त हो जाती है।

४.ढोकला बनाते समय बेसन के मिश्रण में थोड़ी सी सूजी मिलाने से ढोकले स्वादिष्ट व स्पंजी बनेंगे।

५. अमरूद की पत्तियां दिन में तीन बार चबाने से मसूड़ों के दर्द से राहत मिलती है।

६. अत्यधिक खुजली होने पर उस हिस्से पर बर्प रगड़ने से आराम मिलता है।

७. दूध मार्बल साफ और चमकदार हो जाता है।

८. करेले बनाने से पहले भाप लगाने से कड़वे नहीं लगेंगे।

९. खीर बनाते समय चावल जरा से घी में भून कर डाले, स्वाद व रंग दोनों अच्छे लगेंगे।

१०. कांच की चूड़ियों को पहनने से पहले गर्म पानी में डालकर ठंडी कर लें, इससे उनकी उम्र बढ जायेगी।

११. नीबू का आचार बिगड़ता दिखाई दे तो उसमें थोडी सी चीनी डाल दें, आचार खराब होना बंद हो जायेगा।

१२. रोजाना ७—८ गिलास पानी पिए, इसके अलावा कैफीन रहित चाय, सूप और अन्य गुनगुने तरल पदार्थ भी आप ले सकते है।

१३. गुनगुने पानी में नमक मिलाकर गरारे करने से गले का दर्द दूर होता है।

१४. हल्दी वाले दूध में केशर डालकर पीने से पुरानी खांसी दूर हो जाती है साथ ही उसमें काली मिर्च का चूर्ण मिला लें।

१५. क्षयरोग में भी केसर का सेवन औषधि का काम करता है।

१६. बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी केशर बेहद फायदेमंद है। दूध में केशर मिलाकर पिलाने से बच्चे की याददाशत बढ़ती है।

१७. केशर और आंवला का मुरबा रोज खाने से नया खून बनता है और शरीर में नवचेतना आती है।

१८. खड़े होते समय दोनों पांवो पर बराबर वजन डालना चाहिए। ऊंची एड़ी वाली चप्पल जूते नहीं पहनना चाहिए।

१९. फर्श से कोई वस्तु उठाते समय पीठ बिल्कुल सीधी रखते हुए घुटनों के बल झुके एकदम झटके से न बैठे।

२०. अधिक मोटे तकिए का इस्तेमाल न करें। पेट के बल न लेटे जमीन पर या हार्डबेड (सख्त बिस्तर) पर पीठ के बल लेटना लाभदायक होता है।

Previous post इन्हें भी आजमायें लाभ होगा! Next post मुखपृष्ठ प्रमुख चित्र!
Privacy Policy