Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
Search
विशेष आलेख
पूजायें
जैन तीर्थ
अयोध्या
बहुत काम का है सिरका!
August 14, 2017
जनरल नॉलेज
jambudweep
बहुत काम का है सिरका
* नींबू के आचार से उठती महक दूर करने के लिये इसमें थोड़ा सा सिरका मिला दें।
* नॉनस्टिक बर्तनों को सिरके से आसानी से साफ किया जा सकता है।
* हैंडपम्प के पानी से बर्तन धोने पर इन पर धब्बे पड़ जाते हैं, नमक व सिरका मिले पानी से इन धब्बो को साफ किया जा सकता है।
* फर्नीचर पर पड़े दाग साफ करने हों तो सिगरेट की राख को सिरके में मिलाकर फर्नीचर को साफ करें।
* कपड़े धोने के बाद एक कप सिरका डालकर मशीन को कुछ देर चलाएं तो मशीन की सारी गंदगी साफ हो जाएगी।
* थर्मस से आ रही दुर्गन्ध को दूर करने के लिये उसमें एक कप सिरका डालकर रख दें व दो घंटे बाद धो डालें, सारी दुर्गन्ध खत्म हो जायेगी।
* अधिक दिन तक गोंद का उपयोग न हो तो वह यूं ही सूख जाता है, इसमें यदि महिने में एक दो बूंद सिरका डाल दें तो यह सूखेगा नहीं।
* चाकू, कैची आदि पर जंग लग गया हो तो इन्हें सिरका लगाकर दो तीन घंटे गरम पानी में पड़ा रहने दें सारी जंग निकल जाएगी।
* छोटे बच्चों के कपड़ों से उठती गंध दूर करने के लिये, इन्हें धोने से पहले पानी में एक चम्मच सिरका मिलाकर भिगोएं।
* पानी में डिटर्जेंट मिलाते समय एक चम्मच सिरका डाल दें तो झाग बाहर नहीं निकलता।
* कालीन की धूल मिट्टी साफ करने के बाद उसे सिरके से भीगें कपड़े से साफ कर दें, कालीन चमक उठेगा।
Previous post
बालों का दोस्त है आपकी रसोई का जीरा!
Next post
आंखो को भी चाहिए उचित व्यायाम!