Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
Search
विशेष आलेख
पूजायें
जैन तीर्थ
अयोध्या
बुधग्रहारिष्टनिवारक श्री मल्लिनाथ चालीसा
January 24, 2020
जिनेन्द्र भक्ति
jambudweep
बुधग्रहारिष्टनिवारक श्री मल्लिनाथ चालीसा
दोहा
वन्दूं श्री जिन मल्लिप्रभु , वीतराग सुखकार |
काममल्ल को जीतकर , पद पाया अविकार ||१||
उन्निसवें तीर्थेश के, पद वंदन शत बार |
चालीसा पढकर लहूँ , स्वात्मधाम सुखकार ||२||
चौपाई
मल्लिप्रभु यम मल्ल विजेता , मोक्षमार्ग के बन गए नेता ||१||
आत्मा में जब रमण कर लिया , शिवलक्ष्मी का वरण कर लिया ||२||
चैत्र सुदी एकम शुभ तिथि में ,गर्भकल्याणक सुरगण करते ||३||
मगशिर सुदि ग्यारस में प्रभु का,जन्म हुआ तब त्रिभुवन हरषा ||४||
इन्द्र शची संग हर्ष मनाता, मेरु शिखर अभिषेक रचाता ||५||
देव-देवियाँ प्रभु गुण गाते , प्रभुवर जन-जन के मन भाते ||६||
मिथिला नगरी धन्य हो गई , कुम्भराज पितु मात प्रजावति ||७||
बालपने से यौवन आया, फिर भी ब्याह नहीं रचवाया ||८||
जातिस्मरण हुआ जब प्रभु को, दीक्षा हेतु चले तब वन को ||९||
देव जयंता पालकि लाए , जय जय करते स्तुति गाएं ||१०||
स्वयं प्रभू ने दीक्षा ली थी , मगशिर शुक्ला एकम् तिथि थी ||११||
बाल ब्रम्हचारी पद पाया , आत्मज्ञान में मन को रमाया ||१२||
घोर तपश्चर्या थे करते , केवलज्ञान प्रगट हुआ उनके ||१३||
चार घातिया कर्म विनाशे , लोकालोक सभी परकाशे ||१४||
समवसरण की दिव्य सभा थी, ऊंकारमय ध्वनी खिरी थी ||१५||
जिन भव्यों ने पान किया था , आत्मा का उत्थान किया था ||१६||
बीस हजार हाथ ऊपर था , समवसरण वह बना अधर था ||१७||
उसमें ही प्रभु अधर विराजे , भव्यों को हितमार्ग बताते ||१८||
आयु रही जब एक मास तब , पहुंचे गिरि सम्मेदशिखर पर ||१९||
योग निरोधा कर्म नशाया, तत्क्षण सिद्धशिला को पाया ||२०||
वीतराग सर्वज्ञ कहाए , इन्द्र मोक्षकल्याण मनाएं ||२१||
चिन्ह कलश से सब जन जानें , स्वर्ण वर्णयुत आभा मानें ||२२||
जय जय जय जिनदेव हमारे , स्वामी हमको भव से तारें ||२३||
अब मेरे भी कष्ट निवारो , मुझको भी भवदधि से तारो ||२४||
सुना बहुत लाखों को तारा , कितनों को भव पार उतारा ||२५||
इसी हेतु तव शरणा आया , दुखों से मन बहु अकुलाया ||२६||
शारीरिक, मानस, आगंतुक और आर्थिक कष्ट बहुत हैं ||२७||
विह्वल है संसारी प्राणी, सुख खोजे बनता अज्ञानी ||२८||
किन्तु भक्ति जो तेरी करता , इन सब दुखों को है हरता ||२९||
जो भवि तुमको शीश नवावें,शिरोरोग आदिक नाश जावें ||३०||
निरखें,वाणि सुनें,स्तुति से,नेत्र कर्ण मुख रोग विनशते ||३१||
ध्यान करे जो नित्य तुम्हारा , हृदय उदर व्याधी को टारा ||३२||
करते जो पंचांग प्रणाम , नीरोगी अरु हों निष्काम ||३३||
व्यथा मानसिक सब ही नशती ,आर्थिक संकट से भी मुक्ती ||३४||
तव भक्ती सब कार्य करेगी , कौन सी वस्तु जिसे नहिं देगी ||३५||
व्यथा मेट दो अर्ज किया है , मल्लिप्रभू तुम्हें नमन किया है ||३६||
हे बुध ग्रह के कष्टनिवारक , तुम ही तरण और हो तारक ||३७||
इस ग्रह की सब पीड़ा हर लो , पूर्ण सुखी मुझको तुम कर दो ||३८||
स्वामी तुम बिन कौन खिवैया , बीच भंवर में फंसी है नैया ||३९||
एक यही अरदास हमारी , जीवन में भर दो उजियारी ||४०||
शंभु छंद
प्रभु मल्लिनाथ का चालीसा , जो चालीस दिन तक पढते हैं |
विधिवत जाप्यानुष्ठान करें ,बुधग्रह की बाधा हरते हैं ||
लौकिक वैभव के साथ ‘इंदु’ आध्यात्मिक वैभव मिल जाता |
अंतर में ज्ञान उदित होता, संसार जलधि से तिर जाता ||१||
Tags:
Chalisa
Previous post
राहुग्रहारिष्टनिवारक श्री नेमिनाथ चालीसा
Next post
शुक्रग्रहारिष्टनिवारक श्री पुष्पदंतनाथ चालीसा!
Related Articles
भगवान नेमिनाथ जन्मभूमि शौरीपुर तीर्थक्षेत्र चालीसा
July 9, 2020
jambudweep
भगवान अरहनाथ चालीसा
May 23, 2020
jambudweep
ऋषभदेव चालीसा
May 23, 2020
jambudweep