Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
Search
विशेष आलेख
पूजायें
जैन तीर्थ
अयोध्या
भगवान वासुपूज्य जन्मभूमि चम्पापुर तीर्थक्षेत्र चालीसा!
July 9, 2020
चालीसा
jambudweep
भगवान वासुपूज्य पंचकल्याणक भूमि चम्पापुर तीर्थक्षेत्र चालीसा
दोहा
जिनशासन के बारवें ,तीर्थंकर भगवान
उनके पद में नित नमूँ ,करें सर्व कल्याण ||१||
जन्मभूमि भगवान की, होवे मंगलकार
चालीसा उनका कहूँ , मन मंदिर में धार ||२||
चौपाई
जय-जय वासुपूज्य जिन स्वामी, हो स्वामी तुम अंतर्यामी ||१||
सुर,नर,असुर करें तुम सेवा, तुम हो सब देवन के देवा ||२||
चम्पापुर नगरी जगनामी , जहाँ पे जन्मे त्रिभुवन स्वामी ||३||
है प्राचीन बहुत यह नगरी, इन्द्र के द्वारा रचना सगरी ||४||
बावन जनपद में अंग जानो, चम्पापुर रजधानी मानो ||५||
प्रभु के पञ्चकल्याण से पावन, अतः सिद्धभूमी मनभावन ||६||
चार कल्याणक सब ही भू पर, किन्तु एक यह नगरी मनहर ||७||
शास्त्र पुराण हमें बतलाते, भक्त यहाँ वंदन को आते ||८||
वसूपूज्य नृप इस नगरी के, उनकी रानी जयावती ने ||९||
तिथि आषाढ़ कृष्ण षष्ठी में, माँ ने देखे सोलह सपने ||१०||
गर्भ में प्रभु अवतीर्ण हुए जब, इन्द्र के आसन कम्पे तत्क्षण ||११||
पन्द्रह मास रतन की वर्षा, धनद कर रहा हरषा-हरषा ||१२||
फाल्गुन वदि चौदस जब आई, तीन लोक में खुशियाँ छायीं ||१३||
प्रभु की जन्मकल्याणक बेला, स्वर्ग से आया इन्द्र का रेला ||१४||
पञ्च बालयति तीर्थंकर में , प्रथम बालयति ये सुखकारी ||१५||
ब्याह न कर वैरागी बनकर, सिद्ध नमः कह दीक्षा धारी ||१६||
जन्म के दिन ही ले ली दीक्षा , था उद्यान मंदारगिरी का ||१७||
माघ शुक्ल द्वितिया की तिथि में, प्रभु को केवलज्ञान हो गया ||१८||
घाती कर्म विनाशा प्रभु ने, अधर विराजे समवसरण में ||१९||
दिव्यध्वनी से जग सम्बोधा , श्री मंदारगिरी पर्वत था ||२०||
पुनः यहीं से मोक्ष पधारे, वासुपूज्य जिनराज हमारे ||२१||
भादों शुक्ला चौदस तिथि थी, प्रभु ने मुक्तिरमा परणी थी ||२२||
वर्तमान में दोनों तीरथ, जिनसंस्कृति की अमिट धरोहर ||२३||
दूर –दूर से यात्री आते , तीर्थवंदना कर हरषाते ||२४||
जयपुर में इक हवामहल है , क्षेत्रद्वार उस शैली पर है ||२५||
मंदिर के ही पूर्व भाग में, दो-दो कीर्तिस्तम्भ साथ हैं ||२६||
सहस्राब्दियां बीत गयी हैं, किन्तु बताते जिनसंस्कृति हैं ||२७||
इनके नीचे सुरंग आती, दो तीर्थों तक जो थी जाती ||२८||
कालचक्र से नष्ट हुआ कुछ, किन्तु जुड़े हैं कई कथानक ||२९||
चम्पापुर का कण-कण पावन, माणिक की प्रतिमा मनभावन ||३०||
हैं प्राचीन चरण जिनवर के, कई मूर्तियां संग में उनके ||३१||
पुरातत्व की कई धरोहर, जिनमंदिर की प्रदक्षिणा में ||३२||
प्रभु महावीर के छ्ब्बिस सौवें ,निर्वाणोत्सव वर्ष के अंदर ||३३||
चम्पापुर जी तीर्थक्षेत्र का, हुआ विकास बहुत ही सुन्दर ||३४||
विद्यमान सीमंधर स्वामी, नूतन जिनमंदिर जगनामी ||३५||
दूजी ओर कलात्मक मंदिर, कांच के सुन्दर दृश्य हैं सुन्दर ||३६||
इकहत्तर फुट ऊंचा भारी, मानस्तम्भ बना सुखकारी ||३७||
चौबिस टोंक हैं तीर्थंकर की, और साथ में जिनमंदिर भी ||३८||
जलमंदिर में कमलासन पर, पन्द्रह फुट खड्गासन प्रभुवर ||३९||
जय-जय वासुपूज्य जिनवर की, चम्पापुर मंदारगिरी की ||४०||
शम्भु छंद
पाँचों कल्याणक से पवित्र, इस भूमि को मेरा वंदन है
तीरथ की यात्रा हर प्राणी के,मन को करती चन्दन है
प्रभु वासुपूज्य की भक्ति ‘इंदु’ निज ज्ञानज्योति को प्रगट करे
आत्मा पा जावे ऊर्ध्वगती, संसार भवोदधि शीघ्र तरे ||१||
Tags:
Chalisa
Previous post
भगवान संभवनाथ जन्मभूमि श्रावस्ती तीर्थक्षेत्र चालीसा!
Next post
चौबीस तीर्थंकर जन्मभूमि चालीसा!
Related Articles
श्री नेमिनाथ चालीसा
September 27, 2022
jambudweep
भगवान नेमिनाथ निर्वाणभूमि गिरनार जी सिद्धक्षेत्र चालीसा
April 19, 2020
jambudweep
सरस्वती चालीसा!
June 11, 2020
jambudweep