Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
Search
विशेष आलेख
पूजायें
जैन तीर्थ
अयोध्या
मंदिर में श्रंगार भला किस लिए है!
June 12, 2020
भजन
jambudweep
मंदिर में श्रृंगार भला किस लिए है
तर्ज – अरे द्वारपालो …………………..
देखो देखो ये है कलियुग, ये है कलियुग का हाल ,
भगवान के दरबार में भी श्रृंगार करके आते है अरे माता बहनों जरा ये बता दो ,
कि मंदिर में श्रृंगार भला किसलिए है | अगर मिलनी है मिट्टी में ये काया ,
तो काया से इतना प्यार भला किसलिए है
अरे माता बहनों जरा ये बता दो , कि मंदिर में श्रृंगार भला किसलिए है ||
क्या किसने है पहना , क्या किसने है ओड़ा,
ज्यादा ध्यान उसपे है पूजा में थोडा क्या किसने है पहना ,
क्या किसने है ओड़ा ज्यादा ध्यान उसपे है पूजा में थोडा |
अगर देखनी है औरो कि सूरत , तो मंदिर में मूरत भला किसलिए है||
अरे माता बहनों जरा ये बता दो , कि मंदिर में श्रृंगार भला किसलिए है ||१||
सास ने क्या टोका , बहु ने क्या बोला ,
सारा भेद आकर मंदिर में खोला सास ने क्या टोका ,
बहु ने क्या बोला , सारा भेद आकर मंदिर में खोला |
अगर करनी ही है घरों की ही चर्चा , तो मंदिर में शास्त्र भला किसलिए है ||
अरे माता बहनों जरा ये बता दो , कि मंदिर में श्रृंगार भला किसलिए है ||२||
लेक्मी की लिपस्टिक , चांदी की पायल ,
आठ सौ की साड़ी और सस्ते वाले चावल लेक्मी की लिपस्टिक ,
चांदी की पायल , आठ सौ की साड़ी और सस्ते वाले चावल”
तुम्हे चाहिए जो सब कुछ अच्छा ,
तो मंदिर के चावल अलग किसलिए है अरे माता बहनों जरा ये बता दो ,
कि मंदिर में श्रृंगार भला किसलिए है ||३||
खीर कब बनाई , कब हलवा खाया ,
सारा गाना आकार मंदिर में गाया खीर कब बनाई ,
कब हलवा खाया , सारा गाना आकार मंदिर में गाया |
अगर याद आती है खाने की थाली ,
तो पूजन की थाली भला किसलिए है अरे माता बहनों जरा ये बता दो ,
कि मंदिर में श्रृंगार भला किसलिए है ||४||
सती मैना सीता , अंजना न जाने ,
पार्वती कुंकुम तुलसी को माने सती मैना सीता ,
अंजना न जाने , पार्वती कुंकुम तुलसी को माने |
टी.वी. अगर है आदर्श तुम्हारा ,
तो गुरुओ के प्रवचन भला किसलिए है अरे माता बहनों जरा ये बता दो ,
कि मंदिर में श्रृंगार भला किसलिए है ||५||
Previous post
ॐकार बोलो, फिर आँख खोलो!
Next post
मनवा! तेरी न कोई सीमा!