Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

मन्दिर जी प्रवेश विधि

April 15, 2017स्वाध्याय करेंjambudweep

मन्दिर जी प्रवेश विधि


मन्दिर जी में प्रवेश करते समय शुद्ध छने जल से पैर धोने चाहिये। यदि आप जूते, मोजे, चप्पल आदि पहन कर आये हों तो उन्हें यथास्थान ही उतार देना चाहिये। पुन: मन्दिर जी में घण्टा रहता है, उसे क्यों बजाते हैं ? घंटा बजाते समय हमारे क्या भाव होने चाहिये ? ये प्रश्न प्राय: मन में उठते अवश्य हैं किन्तु यथार्थ समाधान नहीं मिलने से मन कुण्ठित हो जाता है। सुनो! घंटा ‘मंगल ध्वनि’ के प्रतीक रूप में बजाया जाता है। घंटे की ध्वनि सुनकर दूर के लोगों को भी मंदिर जी का स्मरण हो जाता है। घंटा बजाते समय हमारे भाव होने चाहिये कि इस घंटे की मंगल ध्वनि तरंगे वहाँ पहुँच जायें, जहाँ हम नहीं पहुँच सकते। ऐसे नन्दीश्वर द्वीप, विदेह क्षेत्र, वैलाश पर्वत आदि ऊध्र्व — मध्य— अधोलोक में जितने कृत्रिम—अकृत्रिम जिन चैत्यालय विद्यमान हैं, जिन तीर्थक्षेत्रों की आपने साक्षात् जाकर वन्दना की हो, उनका ध्यान करते हुए, ‘ उनको यह मेरी वन्दना— नमस्कार पहुँचे।’ घंटे को हल्के हाथों से तीन बार ही बजाना चाहिये। मंदिर जी में लगा घंटा हमारी विशुद्धि भावनाओं को प्रसारित करने के लिये एक ‘‘वैज्ञानिक’’ यंत्र है। भौतिक युग की दूर संचार प्रणाली, ध्वनि प्रसारक यंत्रों के माध्यम से हमारी भाषा भावनायें एक स्थान से दूसरे स्थान पर सेकेण्डों में पहुँच जाती हैं।

जैसे— पोस्ट ऑफिस में तार करने के लिये एक छोटी सी डिब्बी खटखटाई जाती है। उसमें कोई शब्द नहीं बोले जाते । मात्र डिब्बी खटखटाने के ढंग से ही समाचार एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँच जाता है। ठीक उसी प्रकार से ही घंटे का कार्य है। इसकी मंगल ध्वनि हमारा मानसिक प्रदूषण दूर करती है। आपने अनुभव किया होगा कि जब बच्चा रोता है तब उसे झुनझुने आदि की मधुर ध्वनि सुन कर चुप किया जाता है। घंटे की ध्वनि से पर्यावरण भी परिशुद्ध होता है क्योंकि पंचकल्याणक के समय घंटे को भी मंत्रो से संस्कारित करके लगाते हैं। आपने देखा होगा, लाल मन्दिर, दिल्ली में एक बहुत बड़ा पुराना घंटा मन्दिर के चौक में एक शो केस में लगा है। उसमें कई प्रकार के मंत्र भी उत्कीर्ण है। इसकी ध्वनि से मंत्रों का प्रभाव उद्घाटित होता था। अभी उसका प्रयोग बन्द है। जहाँ तक उसकी ध्वनि का प्रभाव होता था, वहाँ तक शारीरिक — मानसिक— दैविक एवं भौतिक प्रकोप भी हट जाते थे।

Tags: Mandir ki mahima
Previous post इंद्रिय मार्गणा सार Next post जीवसमास प्ररूपणा सार

Related Articles

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:

February 12, 2017jambudweep

ब्रह्म बेला का महत्त्व

July 6, 2017Harsh Jain

स्वाध्याय

November 21, 2017jambudweep
Privacy Policy