Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

मसालेदार औषधि हल्दी!

August 14, 2017प्राकृतिक चिकित्साjambudweep

मसालेदार औषधि हल्दी


भारतीय मसालों की शान हल्दी सब्जियों की रंगत को बढ़ाती ही है साथ ही इसका स्वाद भी खास होता है। हल्दी का प्रयोग सब्जियाँ, दाल, चटनी आदि में किया जाता है। भारत में हल्दी का प्रयोग आयुर्वेदिक औषधि के रूप में किया जाता है, साथ ही यह चायनीज पारम्परिक दवा भी है। हल्दी का सेवन करने से खून साफ होता है । इससे रक्त संचार बढ़ता है और लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण भी होता है। हल्दी से लीवर भी संतुलित रहता है। घावों को भरने में भी सहायक होती है और ऊतकों का नवीनीकरण भी कर देती है। हल्दी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है। इससे मुहासे की समस्या दूर होती है और त्वचा चिकनी तथा मुलायम होती है। हल्दी कैंसर में भी लाभदायक है। यह कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि को रोकती है। इस बात के प्रमाण भी मिले हैं कि हल्दी के सेवन से त्वचा, स्तन, आँत और प्रोस्टेट कैंसर को भी बढ़ने से रोका जा सकता है। गठिया के रोगियों को भी हल्दी का सेवन करना चाहिए। हल्दी की गाँठों का सेवन अपच एवं पीलिया में लाभदायक होता है। हल्दी डायबिटीज के रोगियों के लिए भी गुणकारी है। इससे रक्त में शर्करा का स्तर संतुलित रहता है। इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम से ग्रसित लोगों को भी हल्दी का सेवन करना चाहिए। हल्दी के सेवन से पेट की गड़बड़ी दूर होती है। इससे हृदय रोगों की संभावना भी कम होती है।
संस्कार सागर जुलाई, २०१४
 
Tags: Ayurveda
Previous post शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्! Next post पौष्टिक आहार बढ़ाता है कार्य क्षमता!

Related Articles

खाएँ टमाटर!

April 10, 2017jambudweep

ये गलतियां न करें।!

August 14, 2017jambudweep

सामान्य रोगों के सुगम उपचार!

July 14, 2017jambudweep
Privacy Policy