Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

श्रुतपंचमी पर्व

December 23, 2022जैनधर्मHarsh

श्रुतपंचमी पर्व



ज्येष्ठ शुक्ला पंचमी, जो कि सम्पूर्ण जैनसमाज में ‘‘श्रुतपंचमी’’ पर्व के नाम से विख्यात है। इस दिन द्वादशांगमयी सरस्वती देवी की पूजा की जाती है। इस बार वह पावन पर्व ६ जून २००० को आ रहा है। आप लोग भी उस दिन श्रुत की आराधना करें इसलिए उस श्रुतपंचमी पर्व के महत्त्व को यहाँ दर्शाया जा रहा है—

सौराष्ट देश में ऊर्जयंतगिरि की चंद्रगुफा में निवास करने वाले अष्टांगमहानिमित्तधारी श्री धरसेनाचार्य के मन में विचार आया कि ‘‘आगे अंगश्रुतज्ञान का विच्छेद हो जाएगा अतः जैसे भी हो उस अंगश्रुतज्ञान को सुरक्षित करने का प्रयास करना चाहिए। उसी समय उन्होंने ‘‘पंचवर्षीय साधु सम्मेलन’’ में पधारे दक्षिण देशवासी साधुओं के पास एक पत्र भेजना।

उस पत्र को पढ़कर उन आचार्यों ने दो योग्य मुनि उस आन्ध्रप्रदेश से सौराष्ट देश में भेजे। इन दोनों मुनियों के पहुँचने से पहले ही आचार्य प्रवर श्री धरसेनजी को पिछली रात्रि में स्वप्न हुआ कि ‘‘दो शुभ्र वृषभ मेरी तीन प्रदक्षिणाा देकर मेरे चरणों में नमर कर रहे हैं।’’ यद्यपि उस स्वप्न का फल वे योग्य शिष्यों का मिलना समझ चुके थे फिर भी उन दोनों के आने पर उनकी परीक्षा के लिए गुरुदेव ने उन दोनों को एक-एक विद्या देकर भगवान नेमिनाथ की सिद्धभूमि में बैठकर विद्या सिद्ध करने का आदेश दिया। गुरु की आज्ञा से वे दोनों विद्या सिद्ध करने हेतु मंत्र जाप करने लगे।

तब विद्या सिद्ध हो गई तो उनके सामने दो देवियाँ प्रगट हुई उनमें से एक देवी एक आँख वाली थी और दूसरी के दाँत बड़े-बड़े थे। उन दोनों मुनियों ने समझ लिया कि हमारे मंत्रों में कहीं न कहीं दोष है। चितन करके मंत्र के व्याकरणशास्त्र से दोनों ने मंत्र शुद्ध किए। एक मुनि के मंत्र में एक अक्षर कम था और दूसरे मुनि के मंत्र में एक अक्षर अधिक था।

शुद्ध मंत्र जपने पर सुन्दर वेशभूषा में दो देवियाँ अपने सुन्दर रूप में प्रगट हुई और बोलीं—हे देव ! आज्ञा दीजिए! क्या कराना है ? दोनों मुनि बोले—हमें आपसे कोई कार्य नहीं है। केवल गुरु की आज्ञा से हमने ये मंत्र जपे हैं। ऐसा सुनकर देवियाँ अन्तर्हित हो गई। दोनों मुनियों ने जाकर गुरुवर श्री धरसेनाचार्य को सारा वृत्तान्त सुनाया। आचार्य श्री ने प्रसन्न होकर शुभमुहूर्त में दोनों को श्रुतविद्या का अध्ययन करना प्रारम्भ किया।

इन्होंने विनयपूर्वक गुरु से विद्या प्राप्त की पुनः जानकर इन दोनों का विहार करा दिया। दोनों मुनियों ने ‘‘अंकलेश्वर’’ ग्राम में जाकर चातुर्मास स्थापित किया। तदनंतर बड़े मुनि श्री पुष्पदंताचार्य अपने भांजे जिनपालित को साथ लेकर उसे मुनि बनाकर बनवास नामक देश को चले गए और भूतबलिआचार्य तमिलदेश को चले गए श्रीपुष्पदंताचार्य ने जिनपालितमुनि को सत्प्ररूपणा के १७७ सूत्रों को लिखकर पढ़ाए और उसे देकर भूतबलि आचार्य के पास भेज दिया।

इन्होंने भी अपने सहपाठी गुुरुभाई पुष्पदंताचार्य के अभिप्राय को जानकर और उनकी आयु अल्प जानकर ‘‘द्रव्यप्रमाणानुगम को आदि लेकर षट्खण्डागम ग्रन्थ की रचना पूर्ण की और ज्येष्ठ शुक्ला पंचमी के दिन इस ग्रन्थ की चतुर्विध संघ ने पूजा की तभी से श्रुतपंचमी पर्व चला आ रहा है। ये दोनों आचार्य षट्खण्डागम ग्रन्थ के कर्ता माने गए हैं।

उस षट्खण्डागम ग्रन्थ की छह टीकाओं में से आचार्य श्री वीरसेन स्वामी रचित वर्तमान में उपलब्ध ‘‘धवला’’ टीका पर इसबीसवीं सदी की प्रथम बालसती, युगप्रवर्तिका चारित्रचन्द्रिका गुणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की लेखनी में ‘‘सिद्धान्तचिन्तामणि टीका’’ नाम की मौलिक संस्कृत टीका लिखकर समस्त जैन समात की आश्चर्यचकित कर दिया है।

आश्विन शु. दिनाँक ८-१०-९५ से प्रारम्भ कर फाल्गुन शुक्ल १३, वी. नि. सं. २५२३ दिनाँक ७-२-९७ को माधोराजपुरा में प्रथम खण्ड की छह पुस्तकें लगभग ९०० पेज की संस्कृत टीका को अठारह मास में पूर्ण किया।

वर्तमान में पूज्य माताजी तृतीय खण्ड (९ वीं पुस्तक) की संस्कृत टीका का लेखन कार्य कर नहीं है। इस महान सूत्रराज का हिन्दी अनुवाद करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। प्रथम खण्ड की पहली पुस्तक (संस्कृत टीका एवं हिन्दी अनुवाद सहित) आपके सामने छपकर आ चुकी है।

इस श्रुतपंचमी के दिन श्रावक एवं श्राविकाएँ श्रुत की बड़े समारोह से पूजन करके श्रुतस्कन्ध विधान करें तथा प्राचीन ग्रन्थों को सुरक्षित नए वेष्टन में बाँधकर आचार्यों द्वारा प्रणीत ग्रन्थों को मंगाकर मंदिरों में विराजमान करें तथा सिद्ध श्रुत, आचार्य आदि भक्ति करके केवलज्ञान में सहायक एवं असीम पुण्य संचित करें।

Tags: gyanamrat part-5
Previous post मन को वश में करने से ही कर्मों का क्षय होगा Next post निमित्त-उपादान

Related Articles

स्वरूपाचरण चारित्र

December 22, 2022Harsh

व्न्रतों को स्थिर करने के लिए भावनायें होती हैं

December 18, 2022Harsh

सल्लेखना

December 18, 2022Harsh
Privacy Policy