Jambudweep - 7599289809
encyclopediaofjainism@gmail.com
About Us
Facebook
YouTube
Encyclopedia of Jainism
  • विशेष आलेख
  • पूजायें
  • जैन तीर्थ
  • अयोध्या

हुसैनपुरकलॉ!

March 1, 2017जैन तीर्थjambudweep

श्री 1008 चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर हुसैनपुरकलॉ ग्राम हुसैनपुरकलॉ,

तहसील वुडाना, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र)


क्षेत्र का फोन नम्बर 012392-233982 क्षेत्र का परिचय-इस क्षेत्र के अध्यक्ष श्री राजपाल जी जैन है जिनका फोन नम्बर 01392-264355 है । यहां के मंत्री श्री विजेन्द्र कुमार जी जैन है जिनका फोन नम्बर 09997812480 है । यहां के प्रबन्ध श्री अमित जैन है । यहां आवास हेतु कोई धर्मशाला नहीं है । भोजनशाला भी नहीं है । निकटवर्ती बस स्टेण्ड- वूडाना 5 कि.मी. की दूरी पर स्थित है । निकटवर्ती रेलवे स्टेशन- मुजफ्फरनगर 40 कि.मी., कान्धला 30 कि.मी. सहारनपुर -दिल्ली रेलवे लाईन पर स्थित है । निकटवर्ती तीर्थक्षेत्र जलालाबाद 40 कि.मी., महलना 40 कि.मी., हस्तिनापुर 58 किमी. की दूरी पर स्थित है । यह मंदिर 200-300 वर्ष पुराना है । यहां भगवान चन्द्रप्रभु की चतुर्थ कालीन श्वेत वर्णित पाषाण की प्रतिमा है । मंदिर में प्राचीन शिखरबद्व है । यहां जैन समाज के मात्र 2-3 घर है । यहां का कोई इतिहास छपा हुआ नहीं है तथा ज्ञात भी नहीं है । 

मूलनायक चन्द्रप्रभु भगवान व अन्य भगवान की वेदी


शिखर सहित मंदिर का प्रवेश द्वार


मूलनायक अतिशयकारी चन्द्रप्रभु भगवान


मंदिर का भीतरी भाग


वेदी के गर्भगृह का प्रवेश द्वार व सामने वेदी


 

Tags: Atishay Kshetra, Uttar Pradesh
Previous post सीरोन मडावरा! Next post सेरोनजी!

Related Articles

कारकल (अतिशय क्षेत्र)

June 16, 2018jambudweep

काकन्दी (कल्याणक क्षेत्र)

June 24, 2018jambudweep

मानतुंगगिरि (धार) (अतिशय क्षेत्र)

June 17, 2018jambudweep
Privacy Policy