जौ़ चना गेहूं धान आदि उत्तम धान्यों को विधिपूर्वक मिट्टी के कुंड में रोपण करना (बोना) अंकुरारोपण है। जैनधर्म में पूजा, आराधना, विधि-विधान का विशेष महत्व है। इन्द्रध्वज,कल्पद्रुम आदि महापूजा के प्रारम्भ में अंकुरारोपण किया जाता है इस विधि में प्रतिष्ठातिलक ग्रन्थ के अनुसार यंत्र का अभिषेक करके मिट्टी के आठ कुंडो में उत्तम स्थान से मिट्टी को विधिपूर्वक लाकर बीजप्रक्षालन कर बीजवपन और जलसेचन के मंत्रो द्वारा यह विधि की जाती है।