[[श्रेणी:मध्य_प्रदेश_के_अतिशय_क्षेत्र]] ==श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री पचराईजी तह0 -खनियांधाना, जिला- शिवपुरी, म.प्र.== क्षेत्र परिचय यह क्षेत्र खनियाधाना से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यहॉं का निकटतम रेलवे स्टेशन 60 किलोमीटर की दूरी पर है तथा बस स्टेण्ड का नाम पचराई है । यहॉं की कमेटी गोलाकोट व पचराई एक ट्रस्ट के अधीन है, दोनों ट्रस्ट के ट्रस्टीज एक ही है । यहाँ के अध्यक्ष श्री नाथूराम जैन कठराया है जिनका फोन न0 07497.235428 है। मंत्री श्री ताराचन्द जैन सिंधई जिनका फोन न0 07497.235670 है।यहॉ आवास हेतु बिना बाथरूम के 7 कमरे है व एक हाल है। यहॉ भोजनशाला नहीं है। यहां के निकटतम तीर्थ क्षेत्र खनियाधाना 25 किलोमीटर, गोलाकोट 30 किलोमीटर, चंदेरी 70 किलोमीटर व थूवोनजी 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यहाँ मेला एवं विमानोत्सव प्रतिवर्ष चैत वदी नवमी को भरता है। ==” शिखर सहित मंदिर का प्रवेश द्वार== center”600px”]] ==क्षेत्र पर रखी खण्डित प्रतिमा== center”600px”]] ==छोटे छोटे बने मंदिर जिनमें सब में खण्डित प्रतिमाऐं विराजमान है ।== center”600px”]] ==मंदिरों के शिखर== center”600px”]] ==खण्डित फिर भी अतिशयकारी शान्तिनाथ भगवान व अन्य भगवान की वेदी== center”600px”]] ==वेदी की परिक्रमा में वेदी के पीछे की तरफ बनी पत्थर पर नक्काशी== center”600px”]] ==मूलनायक अतिशयकारी आदिनाथ भगवान== center”600px”]] ==नवनिर्मित शान्तिनाथ भगवान व अन्य भगवान की वेदी== center”600px”]] ==वेदी में विराजमान शान्तिनाथ भगवान== center”600px”]] ==प्राचीन लेख== center”600px”]] ==पचराईजी व गोलाकोट का परिचय== center”600px”]] ==मंदिरों के शिखर व क्षेत्र परिसर में कभी भी न सूखने वाला कुॅआ== center”600px”]]