[[श्रेणी:मध्य_प्रदेश_के_अतिशय_क्षेत्र]] ==श्री 1008 दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पजनारीजी ग्राम पजनारी, तहसील, बण्डा जिला सागर (मध्य प्रदेश )== परिचय पजनारीजी क्षेत्र के वर्तमान में अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार जी भूसावाले है, जिनका फोन नम्बर 07583-252232, मोबाईल नं. 09893753270 यहां के मंत्री श्री उत्तमचन्द जी जैन निमोनवाले, जिनका फोन नम्बर 07583-252005 है । क्षेत्र पर उपलब्ध आवासीय सुविधाओं में 3 कमरे बिना बाथरूम वाले है तथा एक हाल है । यहां न तो भोजनशाला है और ना ही अस्पताल, पुस्तकालय, संग्रहालय है । निकटवर्ती तीर्थ क्षेत्र नैनागिरि 34 किलोमीटर, पिडरूवा 17 कि.मी. तथा पाटन 15 किलोमीटर की दूरी पर है । यहां का वार्षिक मेला शिवरात्रि को भरता है । यहां मूलनायक शान्तिनाथ भगवान है । यहां पर कोई जैन परिवार निवास नहीं करता है केवल मात्र मंदिरजी का पुजारी ही निवास करते है । ==पहाड़ी पर दिखता मंदिर== center”600px”]] ==क्षेत्र का सिंह द्वार== center”600px”]] ==शिखर ससिहत मंदिर का प्रवेश द्वार== center”600px”]] ==क्षेत्र पर बने कमरे== center”600px”]] ==मूलनायक अतिशयकारी शान्तिनाथ भगवान अरहनाथ व कुन्थुनाथ भगवान व अन्य भगवान== center”600px”]] ==वेदी में विराजमान अरहनाथ भगवान व कुन्थुनाथ भगवान== center”600px”]] ==शान्तिनाथ भगवान व अन्य भगवान== center”600px”]] ==पाषाण के प्राचीन भगवान== center”600px”]] ==पहाड़ी पर मंदिर का पूर्ण स्वरूप== center”600px”]] ==पहाड़ी पर जाने का पैदल मार्ग व पीछे शिखर== center”600px”]]