[[श्रेणी:मध्य_प्रदेश_के_अतिशय_क्षेत्र]] ==श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर, पिडरूआ ग्राम -पिडरूआ, तहसील-बण्डा, जिला सागर (म.प्र )== परिचय यह क्षेत्र बजनारीजी से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तथा सागर से 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित है । यहां के अध्यक्ष श्री फूलचन्द जी सिंघई, जिनका फोन नम्बर 07582-246975 है तथा यहां के मंत्री श्री शीलचन्द सेठ, जिनका फोन नम्बर 07583-280497 है । यहां के प्रबन्धक श्री संदीप कुमार सेठ पिठुरूआ, जिनका मोबाईल नम्बर 098263 12196 है । यहां आवास की सुविधा मात्र 4 कमरे बिना अटेच है तथा एक हाल है । यहां चिकित्सा सुविधा की कोई व्यवस्था नहीं है । भोजन अनुरोध पर समयानुसार उपलब्ध कराया जाता है । यहां पुस्तकालय में 200 पुरानी पाण्डुलिपियॉं है, जिनको संरक्षण की आवश्यकता है । यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन सागर 35 किलोमीटर की दूरी पर है । यहां पहुचने के लिए सागर होते हुए झांसी से 35 किलोमीटर की दूरी पर है । यहां का निकटतम तीर्थ क्षेत्र बीनाबारह 60 किलोमीटर, नैनागिरि 58 किलोमीटर, बजनारी 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यहां का वार्षिक मेला शनि अमावस्या को भरता है । ==वेदी में विराजमान शनि अरिष्ट निवारक श्री देव मुनिसुव्रतनाथ भगवान== center”600px”]] ==मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान== center”600px”]] ==पार्श्वनाथ भगवान व अन्य भगवान की वेदी== center”600px”]] ==अतिशयकारी पद्मावती माता== center”600px”]] ==यंत्रजी== center”600px”]] ==पार्श्वनाथ भगवान की दूसरी वेदी== center”600px”]] ==वेदी में विराजमान पार्श्वनाथ भगवान== center”600px”]] ==शान्तिनाथ भगवान की वेदी== center”600px”]] ==वेदी में विराजमान चन्द्रप्रभु भगवान व अन्य भगवान== center”600px”]] ==वेदी में विराजमान धातु के भगवान== center”600px”]] ==वेदी में विराजमान बाहुबली भगवान == center”600px”]]