अगर आप भी दिन भर कंप्यूटर के सामने बैठकर काम करते हैं तो आपको मालूम ही होगा कि इसके कितने नुकसान हैं | दिनभर कंप्यूटर के सामने बैठने से आँखों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है | आँखों में सूजन, जलन और पानी आना तो जैसे रोज की बात हो जाती है | इसीलिए हम आपको बता रहे कुछ ऐसे तरीके, जिससे बिना दवा खाए अपनी आँखों को आराम दे सकते हैं |
१. कंप्यूटर या लैपटॉप को अपने से एक हाथ की दूरी पर रखें ” इससे आँखों पर कम जोर पड़ेगा |
२. काम के दौरान थोड़े – थोड़े समय पर अपनी आँखें बंद करके उस पर हल्के हाथों से मसाज करें ऐसा हर एक घंटे पर करें |
३. कंप्यूटर की रोशनी ज्यादा है तो उसे अपनी आँखों के अनुसार सेट कर लें |
४. आँखों को सुकून देना चाहते हैं तो किसी हरी चीज को आँखों के सामने रख लें और उसे देखें, इससे आराम मिलता है |
५. काम करते समय ज्यादा देर तक टकटकी लगाकर स्क्रीन को ना देखें ” उन्हें झपकाते रहें |
६. २०/२०/२० का रूल अपनाएं यानी हर २० मिनट पर २० सेकेंड के लिए २० फीट दूर देखें |
७. अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को आँखों की सीध में रखें ” स्क्रीन ना ज्यादा ऊँचाई पर हो ना ही बहुत नीचे इससे आँखों पर कम दबाव पड़ता है |