१. एक पका हुआ केला लें। इसे गैस पर धीमी आँच करके थोड़ी देर तक सेकें । इस पर बारीक कुटी हुई काली मिर्च बुरक कर बच्चे को गरम—गरम खाने के लिए दें।
२. अस्थमा के मरीजों को कई बार साँस लेने में परेशानी महसूस होती है। ऐसे में तुलसी के पत्तों पर थोड़ा काला नमक छिड़ककर मुँह में रखने से फायदा होता है।
३. अजवाइन को पानी में उबालें और बच्चे को इसकी भाप लेने के लिए दें, राहत मिलेगी।
४. सूखें अंगूरों को रात भर पानी में गलाकर रख दें।सुबह बच्चे को ये अंगूर चबाकर खाने के लिये दें।
५. रात को सोने से पहले थोड़े से भुने चने खा लें। इसके ऊपर एक गिलास गरम दूध पीयें।