कृत्रिम मांसपेशियों से बना अंत:वस्त्र कैनबेरा। आस्ट्रेलियाई अध्ययनकर्ताओं ने एक नई तरह का अंत: वस्त्र तैयार किया है। इसे कृत्रिम मांसपेशियों से तैयार किया गया है। वोलोंगगोंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का दावा है कि इसे पहनने के बाद महिलाओं को सुन्नपन, नसों में दबाव और पीठ के दर्द की शिकायत नहीं रहेगी। पालतु कुत्तों के लिए भी खेलना जरूरी लंदन। सक्रियता और खेलकूद के अभाव में पालतू कुत्तों का व्यावहार बदल जाता है। वे चिड़चिड़े और गुस्सैल हो जाते हैं। ब्रिस्टन यूनिवर्सिटी में हुए शोध के दौरान अध्ययनकर्ताओं ने ४००० कुत्तों के मालिकों से बातचीत की। उन्होंने पाया कि रोजाना टेनिस बॉल से खेलकूद करने वाले कुत्तों के मुकाबले जंजीर में बंद रहने वाले कुत्तों का व्यवहार ज्यादा नकारात्मक है।