नाम कर्म की ८३ प्रकृतियों में आदेय नाम की एक प्रकृति है। जिसका लक्षण है- जिसके उदय से कांति सहित शरीर प्राप्त हो।
आदेयता, गृहणीयता और बहुमान्यता ये तीनों शब्द एक अर्थ वाले हैं। जिस कर्म के उदय से जीव के बहु मान्यता उत्पन्न होती है वह आदेय नामकर्म कहलाता है ।