अधिक वजन हमारे स्वास्थ्य को तो प्रभावित करता ही है, हमारी आय को प्रभावित करता है। जैसा कि हम जानते हैं, बाडी मास इंडेक्स से मोटापे को नापा जाता है। ९ यूरोपियन देशों में हुए एक शोध के अनुसार बाडी मास इंडेक्स (बी एम आई) में १० प्रतिशत की कमी हो सकती है। यह प्रभाव स्पेन, ग्रीस, इटली और पुर्तगाल में अधिक देखा गया है जबकि आस्ट्रिया, आयरलैंड, डेनमार्क, वेल्जियम और फिनलैंड में यह प्रभाव कम दिखा । इसके पीछे संभवत: आधार यह है कि मोटे लोगों की कार्यक्षमता कुछ कम हो जाती है जिससे वे उतना कार्य नहीं कर पाते। इन देशों में शारीरिक श्रम वाले कार्यों में अधिक आय होती है।