मकान के महत्वपूर्ण अंग रसोईघर का निर्माण कैसा हो तथा रसोईघर में सामान को कहां—कहां किस दिशा में रखा जाए आदि जानकारी दे रहे हैं, जो आप सभी के लिए उपयोगी होगी। # रसोईघर का प्रवेशद्वार दक्षिण दिशा में नहीं बनाना चाहिए, शेष तीन दिशाओं में बनाया जा सकता है। # रसोई बनाने वालों का मुख पूर्व में होना चाहिए। # रसोईघर की उत्तर दिशा में धान्य के वजनदार डिब्बे आदि नहीं रखने चाहिए। # हाथ धोने का स्थान ईशान कोण में होना चाहिए । # भोजन बनाने वाली महिला को भोजन बनाने वाले स्थान पर ही बैठकर कभी भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से घर की ऋद्धि-सिद्धि का नाश होता है। # रसोईघर के ठीक सामने शौचालय नहीं होना चाहिए। # भोजन करते समय पूर्व अथवा उत्तर में मुख करके भोजन करना चाहिए। दक्षिण में मुख करके भोजन नहीं करना चाहिए। # पानी पूर्व या पश्चिम दिशा में मुख करके ही पीना चाहिए। खड़े — खड़े ऊपर मुख करके लोटे या ग्लास से मुख में जल डालकर पानी नहीं पीना चाहिए।