इंजेक्शन को बचपन से अलग करना संभव नहीं | पर, इंजेक्शन से जुड़े डर को खत्म करना संभव है | कैसे करे इस पूरी प्रक्रिया को बच्चे के लिए थोड़ा आसान बनाएँ, आइये जानें:
(a) झूठ बोलकर इंजेक्शन दिलवाने के लिए बच्चे को डॉक्टर को पास लेकर ना जाएँ | उसे समझाए कि वैक्सिनेशन जरुरी है और इससे बचा नहीं जा सकता |
(b) वैक्सीनेशन को कभी भी सजा के रूप में बच्चे के सामने पेश ना करे | कभी भी उसे ये नहीं कहें कि अगर तुम यह काम नहीं करोगे तो मै तुम्हे इंजेक्शन दिलवा दूँगी | आपका काम उसके डर को खत्म करना है|
(c) जब वह डॉक्टर के पास अपनी बारी आने का इंतज़ार कर रहा हो, तब उसका ध्यान कहीं और भटकाने कि कोशिश ना करे | उससे बातें करे या फिर उसके साथ कोई खेल खेलें |
(d) इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे कुछ देर सिर्फ अपने गले लगना चाहते है | बच्चे के साथ वक्त बिताएं| दर्द कम करने के लिए उस जगह कि बर्फ से सिकाई करें या डॉक्टर से पूछकर कोई दवा लें |
(e) बच्चे को अगर अंदाजा होता है कि क्या होंने वाला है, तो परेशानी कम होती है | आप उसके साथ डॉक्टर-डॉक्टर खेलते हुए बता सकती हैं कि दर्द कितना होगा |