प्रत्येक वह वस्तु चाहे सजीव हो या निर्जीव , किसी के पास अगर एक ही हो वह इकलौती है । इस इकलॉती चीज से व्यक्ति को विशेष प्रेम होता है ।
उदाहरण स्वरूप किसी का एक ही पुत्र है वह उसका इकलौता लाडला पुत्र है, किसी के पास एक ही गाड़ी , बंगला आदि है वह एकमात्र होने से इकलौती है ।
विश्व में भारत एक मात्र इकलौता देश है जहां प्रत्येक जाति,धर्म,वर्ण व भाषा वाले लोग आपसी प्रेम, भाईचारे के साथ रहते हैं जहां प्रत्येक धर्म का आदर – सम्मान है ।