‘इन्दु’ यह चन्द्रमा का पर्यायवाची नाम है । चन्द्रमा रात्रि में निकलता है और सभी को शीतलता प्रदान करता है । चन्द्रमा की सोलह कलाएं हाती है एक एक कला एक एक दिन के हिसाब से वृद्धिगत होती है एकम दूज तीच चौथ आदि । कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष ऐसे चन्द्रमा की कलाएं घटती – बढती है और जब चन्द्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है वह दिवस पूर्णिमा तिथि कहलाता है ।
भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इन्दिरा गांधी जो कि प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू की सुपुत्री थी उनके बचपन का नाम ‘इन्दु’ था ।