सात रंगो का धनुषाकार आकार । वर्षाऋतु में मेघों के छाने के पश्चात् जब कभी अत्यधिक वर्षा होती है तब आकाश स्वच्छ हो जाता है और उसमें एक धनुषाकार आकार दिखाई देता है जो सात रंग का होता है । यही इन्द्रधनुष कहलाता है ।