सर्दियों में अपनी त्वचा को निखारने के लिये महिलाएं न जानें क्या—क्या जतन करती है। पार्लर के ढ़ेरों चक्कर काटने से लेकर पत्रिकाओं में कॉलम पढ़ने और उसे आजमाने तक का काम कर देती है साथ ही बाल रेशमी हो जाते हैं।
चावल: चावल बनाने के लिये आप चावल को जब धोती है तो आमतौर पर उस पानी को फैक देती है। पर आपको पता है कि अगर आप उस पानी से अपने हाथ धोएंगे तो आपके हाथ मुलायम और कोमल हो जायेंगे। खीरा : आंखों में दर्द या जलन हो रही है या फिर आंखें थकी थकी सी लग रही है तो खीरे को काटकर आंखों पर लगाने से आंखों की थकान मिट जाती है खीरे के जूस को चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत लंबे समय तक बरकरार रहती है।