ईमानदार व्यक्ति वह है जो प्रत्येक कार्य में दूसरे के विश्वास को अपने प्रति कायम रख सके | बहुत से लोग ईमानदारी का ढिंडोरा तो पिटते है लेकिन ‘मुह में राम बगल में छुरा’ वाला कार्य करते है | ऊपर से तो ईमानदारी , विश्वासपात्र होने का बाना पहनकर स्वयं को अपना हितैषी घोषित करते है पीठ पीछे छुरी घोपते है , विश्वासघात करते है |
ईमानदार व्यक्ति हर स्थान पर यश प्राप्त करते है जबकि बेईमान व्यक्ति को न तो कोई व्यक्ति कोई वस्तु सौपता है न ही उसके पास बैठना पसंद करता है अपितु उसकी निंदा करता है |
आज के परिपेक्ष्य में ईमानदारी कि बहुत बड़ी आवश्यकता है | इसके न होने से ही आज बड़े -२ घोटाले , झगड़े एवं हिंसा हो रही है |