ऊनी कपड़ों से सिकुड़ने हटाने के लिए उन्हें कुछ देर भाप पर रखिये, फिर फर्श पर फैला दीजिए। ऊनी कपड़ों को धोते समय पानी में एक चम्मच ग्लिसरीन डान दें, इससे कपड़े सिकुडते नहीं है। सूती रेशमी और ऊनी सभी तरह के कपड़ों को सीलन से बचाने के लिये कपड़ों की अलमारियों में यूक्लिप्टस के सूखे फूल रखें। ऊनी कपड़ों के साथ एक छोटी—सी पोटली में कपूर बांध कर रख दें। इससे कीड़े नहीं लगेंगे। स्वेटरों को सूटकेस में रखते समय उन्हें रोल बनाकर रखे, इससे जगह भी कम घिरेगी और स्वेटर में सलवटे भी नहीं पड़ेगी। ऊनी कपड़ों को सीलन से बचाने के लिए उन पर फिटकरी छिडकें। एक कप शुद्ध पेट्रोल तीन लीटर पानी में डाल दें, उसमें कंबल भिगो दे। अच्छी तरह उलट—पलट कर उसके दाग—धब्बे रगड दे। दस मिनट बाद कड़ी धूप में सूखने के लिए फैला दें।