१. ऋतुएं ६ होती है- ग्रीष्म ऋतु, वर्षाऋतु, शरद ऋतु, शिशिर ऋतु बसन्त ऋतु व हेमन्त ऋतु । जो क्रमश: अलग -२ महीनो में आती है। प्रान्तीय जलवायु का भी इन ऋतुओं पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता है। किसी स्थान की जलवायु गरम है तो वहां शरद् ऋतु होने पर भी अधिक ठण्डक नहीं पड़ती जैसे- महाराष्ट्र । तथा किसी स्थान की जलवायु शीतयुक्त होने पर वहां शरदऋतु में अत्यधिक ङ्खण्ड होकर वहा बर्फ गिरने लगती है जैसे- शिमला, मसूरी आदि स्थान।
एक वर्ष में १२ महीने होते है जिनमें क्रम से यह ऋतुएँ आती है- चैत्र,वैशाख- बसन्तऋतु, ज्येष्ठ आषाढ़ में ग्रीष्म ऋतु, श्रावण भाद्रपद में वर्षा ऋतु, क्वांर कार्तिक में शरद ऋतु, मगशिर पौष में हेमन्त ऋतु तथा माघ एवं फाल्गुन में शिशिर ऋतु आती है।
२काल का प्रमाण विशेष
३ ऊर्ध्वलोक में १६ स्वर्ग, नौ ग्रैवेयक, नौ अनुदिश व पांच अनुत्तर है जिसमें सोलह स्वर्गों में प्रथम सौधर्म स्वर्ग का प्रथम पटल व इन्द्रक का नाम ऋतु है।