स्वास्थ्य और त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा आयुर्वेदिक दवाओं के रूप में प्रयोग किया जाता है। ऐलोवेरा को आप चाहे तो अपनी त्वचा पर ऐसे ही लगा सकती हैं या फिर किसी अन्य सामग्री के साथ मिला कर घर पर प्रयोग कर सकती हैं। अगर आपके चेहरे पर पिम्पल, सूजन या फिर धूप के कारण चेहरा जल गया हो, तो एलोवेरा लगाकर आप बहुत राहत पा सकती हैं। आइये, और जानते हैंं इस चमत्कारी एलोवेरा के फेस पैक के बारे में ।
१. सनबर्न पैक— सनबर्न एक आम त्वचा की समस्या है। एलोवेरा फेस पैक को बनाने के लिए आपको केवल ताजा ऐलोवेरा जूस लेना है और उसे नींबू की कुछ बूंद के साथ मिला कर रुई की सहायता से अपने चेहरे पर १० मिनट तक के लिए लगा छोड़ दें और उसके बाद हल्के गरम पानी से मुंह धो लें।
२. फेयरनेस पैक— अगर आपको प्राकृतिक रूप से अपनी त्वचा को गोरा करना है तो एलोवेरा का प्रयोग करना शुरु कर दें। इस पैक को बनाने के लिए एलोवेरा के रस और गुलाब जल को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करना है । इस पेस्ट की एक मोटी परत अपने चेहरे और आँखों के आस—पास लगाएं। इसके बाद अपनी उंगलियों से चेहरे की २-३ मिनट तक हल्के—हल्के मालिश करें जिससे डेड स्किन निकल जाए। इस पैक को १५-२० मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़नें के बाद फेस क्लींजर या फिर ठण्डे पानी से धो लें। अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इस पैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।
३. एक्ने फेस पैक— एलोवेरा को एक स्किन क्लींजर के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। इसको लगाने से पिम्पल और एक्ने से राहत मिलती है। एक टुकड़ा एलोवेरा लेकर उसे पानी में उबाल लें । इसके बाद उसे मिक्सी में पीस कर अपने चेहरे पर लगाएं, खासकर पिम्पल और एक्ने पर। इसे १५ मिनट तक के लिए सूखने दें और फिर हल्के हाथों में ठण्डे पानी से धो लें।
४. स्किन रैश पैक— जिन लोगों की स्किन काफी संवेदनशील होती है, उनके चेहरे पर रैश पड़ने की संभावना बहुत अधिक रहती है। उन्हें प्राकृतिक प्रसाधनों का ही प्रयोग करना चाहिए। पैक बनाने के लिए एलोवेरा जैल, खीरे का रस और दही का गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और उसे १५ मिनट तक के लिए चेहरे पर लगाएं। फिर ठण्डे पानी से धो लें। आप पाएंगी कि आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा और उसकी लालिमा भी चली गई होगी।