लंदन। महिलाओं के लिए ३५ इंच और पुरूषों के लिए ४१ इंच से ज्यादा की कमर डायबिटीज २ बीमारी का संकेत है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराए गए सर्वे के बाद यह चेतावनी दी गई है। मोटी कमर वालों को डायबिटीज —२ की बीमारी आसानी से शिकार बना लेती है। महिलाओं की कमर ३५ इंच से ज्यादा होते ही डायबिटीज की आशंका तीन गुना बढ़ जाती है। वहीं पुरूषों की कमर ४१ इंच होने पर इस बीमारी की आशंका पांच गुना हो जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक पुरूषों में ३७ से ४० इंच और महीलाओं में ३१ से ३५ इंच वाले समूहपर बहुत ज्यादा खतरा नहीं होता है, लेकिन इन पर भी बीमारी की चपेट में आने की आशंका बनी रहती है।