हिंदी साहित्य के संवर्धन में जैन कवियों का विशिष्ट योगदान रहा है “उन्होंने इस काव्य वाटिका की शोभा को द्विगुणित किया है और हिंदी को जनप्रिय बनाया है “ऐसा ही एक ग्रन्थ वरहिया जाति के रत्न कुम्हरिया गौत्रोत्पन्न महाकवि परिमल्ल का ‘श्रीपाल-चरित’है ” श्रीपाल का कथानक जैन जगत में बहुत लोकप्रिय है “श्रीपाल और मैना सुंदरी अटूट धर्म- निष्ठा और विश्वास का ऐसा अनुपम उदाहरण है जो धर्मप्राण लोगों को अक्षय उर्जा प्रदान करता रहा है “यही कारण है कि जैन कवियों और विद्वानों ने इस विषय पर अपनी लेखनी चलाई है लेकिन जितनी लोकप्रियता महाकवि परिमल के ‘श्रीपाल-चरित’ को मिली ,उतनी किसी अन्य विद्वान् की इस विषयक कृति को नहीं मिली “यही कारण है कि जैन शास्त्र भंडारों में परिमल के श्रीपाल-चरित की पांडुलिपियां सर्वाधिक संख्या में प्राप्त हुई हैं ” ‘श्रीपाल-चरित’ की भाषा व्रजभाषा है “चूँकि आगरा व्रजभाषा का केंद्र रहा है इसलिए कवि ने व्रजभाषा को अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में चुना “इस विषय पर लिखी गई अन्य कृतियों के साथ कवि परिमल कृत ‘श्रीपाल-चरित’की तुलना करने पर यह कृति भाषा ,काव्य और प्रस्तुति सभी दृष्टियों से अत्यंत प्रभावशाली है “कवि ने नायक नायिका के जीवन में घटित होने वाली घटनाओं और उससे जुडी अंतर्कथाओं का बहुत प्रभावशाली और सहज बोधगम्य चित्रण किया है जो मनोमुग्धकारी है “कवि ने अपनी तूलिका से सभी पात्रों को जीवन्त कर दिया है ” कविवर परिमल्ल 16वीं -17वीं शती के कवि हैं “उनका जन्म ग्वालियर में हुआ “यहीं उनका बाल्यकाल बीता और प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा हुई “कविवर परिमल्ल के पिता का नाम आशकरण चौधरी था जो शास्त्रों के ज्ञाता और मर्मज्ञ थे “उनके प्रपितामह चन्दन चौधरी ग्वालियर के महाराजा मानसिंह (सन 1480-1516 ई.)द्वारा सम्मानित नगर श्रेष्ठी थे और उनका बहुत बहुमान था “कवि परिमल्ल ने अपने पूर्वजों का इस प्रकार उल्लेख किया है — गोवर गिरि गढ़ उत्तम थान,शूरवीर तहां राजा मान ” ता आगे चन्दन चौधरी,कीरति सब जग में विस्तरी ” जाति वरहिया गुन-गंभीर,अति प्रताप कुल राजे धीर ” ता सुत रामदास परवीन,नंदन आशकरण शुभ दीन ” ता सुत कुलमंडल परिमल्ल,बसे आगरा में तजि सल्ल ” कवि ने श्रीपाल-चरित की रचना मुग़ल बादशाह अकबर के काल में की है किन्तु उल्लेखनीय है कि व्रजभाषा के श्रेष्ठ कवि परिमल्ल किसी के आश्रित नहीं थे “कवि ने रचना के प्रारंभ के काल का उल्लेख संवत 1651 अषाढ़ सुदी अष्टमी किया है —
संवत सोलह सौ ऊपरे ,सावन इक्यावन आगरे “
मास अषाढ़ पहुती आई ,वर्षा ऋतू को कहे बड़ाई “
पक्ष उजालो आठे जान,शुक्कर वार पार परवान “
कवि परिमल्ल शुद्ध करि चित्त,आराम्भ्यो श्रीपाल चरित्त “”